Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy में आतंक का डर सताया, 12 हजार पुलिसकर्मी को चकमा देकर मैदान में घुसा आतंकवादी? Rachin Ravindra को लगाया गले

    ICC Champions Trophy 2025 के छठे मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश को रौंदकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस मैच में कीवी टीम ने जीत हासिल की लेकिन मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद से पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। एक ऐसा नजारा देखा गया जिससे चैंपियंस ट्रॉफी पर अब आतंकी खतरा मंडराने लगा है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 25 Feb 2025 10:14 AM (IST)
    Hero Image
    ICC Champions Trophy 2025 पर आतंकी साया!

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन हाईब्रिड मॉडल के तहत इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। भारतीय टीम सुरक्षा के कारणों के चलते अपने मुकाबले दुबई में खेल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 फरवरी को न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश को 5 विकेट से मात दी और चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद पाकिस्तान सुरक्षा व्यवस्था की पोल पूरी दुनिया के सामने खुल गई।

    ICC Champions Trophy 2025 पर आतंकी साया!

    दरअसल, पाकिस्तान में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एक बड़े सुरक्षा उल्लंघन में, एक इस्लामवादी राजनीतिक दल का एक कथित समर्थक न्यूजीलैंड और बांग्लादेश मैच के दौरान मैदान में घुसा । समाचार एजेंसी एपी के अनुसार तहरीक-ए-लब्बैक (टीएलपी) नेता साद रिजवी की तस्वीर वाला घुसपैठिया न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रचिन रवींद्र के करीब आने और गले लगने में कामयाब रहा, जिससे कीवी बल्लेबाज भी नाराज हो गया।

    यह घटना न्यूजीलैंड के दर्शकों की स्टेडियम में मौजूदगी के दौरान रचिन और टॉम लाथम के साथ रन-चेज के दौरान हुई। रवींद्र ने मैच में शानदार शतक जड़कर न्यूजीलैंड को बांग्लादेश पर पांच विकेट से जीत में योगदान दिया। इस मैच में मिली जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।  

    यह भी पढ़ें: ICC Champions Trophy पर मंडरा रहा आतंकी खतरा, खिलाड़ियों को कर सकते हैं किडनैप; खुफिया एजेंसी ने किया अलर्ट

    रचिन रवींद्र को लगाया गले

    न्यूजीलैंड की टीम ने मैच में जीत हासिल की, लेकिन इस दौरान मैदान पर जो दर्शक (जिसे आम आदमी नहीं, बल्कि प्रतिबंधित इस्लामी पार्टी तहरीक ए लब्बैक पाकिस्तान का समर्थक बताया जा रहा), उसने रचिन रवींद्र को लगे गया।

    इसके बाद से हर तरफ डर का माहौल है। इस बीच, पाकिस्तान के खुफिया ब्यूरो ने चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाले विदेशी मेहमानों को फिरौती के लिए अपहरण करने की कथित साजिश के बारे में हाई अलर्ट जारी किया है। सीएनएन-न्यूज18 के अनुसार, तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी), आईएसआईएस समेत कई आतंकी संगठनों के खिलाफ अलर्ट जारी किया है।

    ये बताया कि आतंकी ग्रुप खास तौर पर चीनी और अरब देशों के नागरिकों को निशाना बनाने की प्लानिंग कर रहा है।  आतंकी ग्रुप ISKP शहर के उन बाहरी इलाकों में किराए पर घर लेने की प्लानिंग में हैं, जहां पर CCTV कैमरे नहीं लगे हुए। 

    साल 2009 में श्रीलंका पर हुआ था आतंकी हमला

    साल 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर आतंकी हमला हुआ था। इस दौरान श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी और दोनों टीमों को दो मैचों की टेस्ट सीरीज खएलनी थी। पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा और दूसरा मैच लाहौर में खेला गया, जिसके तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेजियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला किया।

    हमले में श्रीलंकाई टीम के कप्तान महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, अजंथा मेंडिस, थिलन समरवीरा, थरंगा पारनविताना और चामिंडा वास घायल हो गए थे। हमले के बाद श्रीलंकाई टीम दौरा बीच में छोड़कर घर लौट आई थी।