Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान इतने पैसों का क्या किया? बारिश ने खोली बदइंतजामी की पोल, कैफ ने लगाया फंड का गलत इस्तेमाल का आरोप

    रावलपिंडी में तेज बारिश के चलते ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच नहीं हो सका। बिना एक भी गेंद फेंके मैच को रद्द करना पड़ा। बारिश के दौरान पाकिस्तान की खराब व्यवस्था देखने को मिली। कवर्स से पूरे मैदान को नहीं ढका गया। ग्राउंड स्टाफ ने पिच ढका लेकिन आउटफील्ड को खुला छोड़ दिया। इस पर मोहम्मद कैफ ने बदइंतजामी का आरोप लगाया है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Tue, 25 Feb 2025 06:58 PM (IST)
    Hero Image
    रावलपिंडी में बदइंतजामी पर मोहम्मद कैफ ने आलोचना की। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने मंगलवार, 26 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच बारिश के चलते रद्द होने से पाकिस्तान की जमकर आलोचना की। कैफ ने कहा कि पाकिस्तान ने आईसीसी द्वारा दिए फंड का सही इस्तेमाल नहीं किया। यही नहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान द्वारा फंड के कुप्रबंधन का आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रावलपिंडी में तेज बारिश के चलते ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच नहीं हो सका। बिना एक भी गेंद फेंके मैच को रद्द करना पड़ा। बारिश के दौरान पाकिस्तान की खराब व्यवस्था देखने को मिली। कवर्स से पूरे मैदान को नहीं ढका गया। ग्राउंड स्टाफ ने पिच ढका लेकिन आउटफील्ड को खुला छोड़ दिया, जिसने मोहम्मद कैप का ध्यान आकर्षित किया। कैफ ने अपने एक्स अकाउंट पर मैदान पर खराब बारिश प्रबंधन प्रणाली पर सवाल उठाया।

    कैफ ने लगाया आरोप

    कैफ ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, यह शर्म की बात है कि रावलपिंडी का मैदान पूरी तरह से ढका नहीं है। इतना महत्वपूर्ण मैच-साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया- बेकार जा सकता है क्योंकि किसी ने इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया। क्या मेजबान टीम ने आईसीसी के पैसे का बुद्धिमानी से इस्तेमाल किया?"

    सेमीफाइनल की रेस हुए रोचक

    गौरतलब हो कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मैच रद्द होने के चलते ग्रुप बी से सेमीफाइनल की दौड़ रोचक हो गई है। कल इसी ग्रुप से इंग्लैंड और अफगानिस्तान का मुकाबला खेला जाना है। यह मैच अब और भी रोचक हो जाएगा, जो भी टीम मैच जीतेगी वह रेस में बनी रहेगी। ग्रुप बी की अंक तालिका में साउथ अफ्रीका अभी भी शीर्ष पर बरकरार है। हालांकि, ग्रुप बी अब पूरी तरह से खुल गया है और कोई भी टीम इस समय सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर नहीं हुई है।

    यह भी पढ़ें- 'ऋषभ पंत को ऐसे दोस्तों से दूर रहना चाहिए', दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कोच ने दी खास सलाह, संजू सैमसन का भी लिया नाम

    यह भी पढ़ें- 'Gambhir अभी उस स्टेज तक नहीं पहुंचे कि कोहली को...', खराब फॉर्म से जूझ रहे Virat को मिला पूर्व भारतीय क्रिकेटर का साथ