'ऋषभ पंत को ऐसे दोस्तों से दूर रहना चाहिए', दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कोच ने दी खास सलाह, संजू सैमसन का भी लिया नाम
भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरा अच्छा नहीं रहा था। उनको चैंपियंस ट्रॉफी में फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर के तौर पर चुनने पर भी संशय है और इसका कारण संजू सैमसन का आगे आना है। पंत के साथ काम कर चुके भारत के पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि पंत को उन्हें गुमराह करने वाले दोस्तों से दूर रहना चाहिए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका बल्ला ज्यादा चला नहीं जो चिंता का विषय रहा। लेकिन क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में पंत ने अच्छा किया है। वनडे में वह ज्यादा सफल रहे हैं। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच के तौर पर पंत के साथ काम करने वाले मोहम्मद कैफ ने पंत को लेकर खास सलाह दी है और उन्होंने ये भी बताया कि युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज को किन लोगों से दूर रहना चाहिए।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी तक टीम का एलान नहीं हुआ है। संभवतः आज टीम का एलान हो सकता है। इसमें सभी का ध्यान इस बात पर है कि पंत के साथ क्या संजू सैमसन को मौका मिलेगा। देखा जाए तो हाल के समय में सैमसन ने सीमित ओवरों में पंत से बेहतर खेल दिखाया है और इसी कारण उनका नाम चर्चा में है।
यह भी पढ़ें- अरे रे ऋषभ पंत ये क्या किया... कप्तानी का ऑफर ठुकरा दिया, सामने आई यह बड़ी वजह
पंत को पहचाननी होगी हकीकत
कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि संजू को पंत से पहले तरजीह दी जानी चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा कि पंत को अपने आस-पास के लोगों का चुनाव ध्यान से करना चाहिए।
उन्होंने कहा, "पंत को हकीकत पहचानने की जरूरत है। अगर उनसे कोई कह रहा है कि आपके साथ गलत किया गया तो, वह सच नहीं कह रहे हैं। पंत को ऐसे दोस्तों से दूर रहना चाहिए। किसी को उन्हें बताना चाहिए कि उनके सीमित ओवरों के आंकड़े अच्छे नहीं हैं। संजू ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जगह कमाई है। पंत को मेहनत करने की जरूरत है।"
बैटिंग में संजू आगे
कैफ का मानना है कि जहां तक बैटिंग की बात है तो संजू पंत से आगे हैं, लेकिन विकेटकीपिंग में पंत,संजू से बेहतर हैं। कैफ ने कहा, "संजू सैमसन काफी आगे निकल चुके हैं। आपको समझना होगा कि पंत के साथ लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं। वह टेस्ट के बड़े मैच विनर हैं। कोई भी में गाबा में खेली गई उनकी पारी और साउथ अफ्रीका में लगाया शतक नहीं भूल सकता। विदेशों में उन्होंने टेस्ट में अच्छा किया है।"
पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा, "पंत, संजू से बेहतक विकेटकीपर हैं। वह एमएस धोनी के स्तर पर पहुंच गए हैं। लेकिन जहां तक बल्लेबाजी की बात है तो संजू काफी आगे निकल गए हैं। वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका में उन्होंने मस्ती में शतक बना दिए थे, चौके से ज्यादा छक्के मारे थे।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।