Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: IND vs PAK मुकाबला दर्शकों से खचाखच भरे स्‍टेडियम में खेला जाएगा, मिनटों में बिक गए हाईवोल्‍टेज मैच के सभी टिकट

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 04:21 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान इसी मैच पर होता है। एक बार फिर ये दोनों टीमें टकराने जा रही हैं। मंच होगा चैंपियंस ट्रॉफी का और मैदान होगा दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम। इस मैच के लिए दर्शक पूरी तरह से तैयार हैं और ये मैच एक बार फिर हाउसफुल होने जा रहा है।

    Hero Image
    चैंपियंस ट्रॉफी में होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है रोमांच अपने सिर चढ़कर बोलता है। ये मैच क्रिकेट की दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मैचों में गिना जाता है। आईसीसी भी इस बात को जानती है और इसी कारण उसके हर टूर्नामेंट में इन दोनों का मैच होता है। चैंपियंस ट्ऱॉफी 2025 में भी इन दोनों का मैच होना है और इसका रोमांच इस बात से समझा जा सकता है कि मैच के टिकटों की बिक्री तुरंत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैंपियंस ट्ऱॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। भारत और पाकिस्तान का मैच 23 तारीख को होगा। इस मैच से पहले भारत को 20 तारीख को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है, जबकि तीसरा मैच दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा।

    यह भी पढे़ं- Champions Trophy का फाइनल किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा? रिकी पोंटिंग और रवि शास्‍त्री ने की भविष्‍यवाणी

    तुरंत बिक गए टिकट

    भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। इन मैचों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है और तुरंत ही सारे मैचों के टिकट बुक भी हो गए। तीन फरवरी को आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू की थी। इससे पहले ही फैंस टिकट बुक करने के इंतजार में बैठे थे। देखते ही देखते भारत के सारे मैचों के टिकट बिक गए।

    उम्मीद के मुताबिक, सबसे ज्यादा मांग भारत और पाकिस्तान मैच के टिकटों की थी। सबसे पहले इसी मैच के टिकट बिके। कुछ फैंस टिकट खरीद नहीं पाए और इसी कारण वह काफी निराश थे। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दर्शकों की भारी भीड़ दिखना तय है।

    ट्रॉफी का इंतजार

    भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है जिसमें उसके बाद पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं। टीम इंडिया को लंबे समय से चैंपियंस ट्रॉफी का इंतजार है। भारत ने आखिरी बार 2013 में ये ट्रॉफी अपने नाम की थी। तब महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे। साल 2017 में भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन पाकिस्तान से हार गई थी।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: नागपुर से शुरू होगी दुबई की 'रिहर्सल', विराट कोहली-रोहित शर्मा से गुरु गंभीर को है बड़ी उम्मीद