Champions Trophy का फाइनल किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा? रिकी पोंटिंग और रवि शास्त्री ने की भविष्यवाणी
9 मार्च को ICC Champions Trophy का फाइनल दुनिया के सामने आ जाएगा। इस बीच पूर्व भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री और ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ravi Shastri Ricky Ponting Predicts Champions Trophy Final Teams Names) ने फाइनलिस्ट टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों को टूर्नामेंट के फाइनलिस्ट टीमों के रूप में चुना हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी हैं। 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में इस टूर्नामेंट की शुरुआत होनी है। 2017 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही है।
9 मार्च को इस टूर्नामेंट के फाइनल का नाम सबके सामने आ जाएगा। इस बीच पूर्व भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री और ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ravi Shastri & Ricky Ponting Predicts Champions Trophy Final Teams Names) ने फाइनलिस्ट टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों को टूर्नामेंट के फाइनलिस्ट टीमों के रूप में चुना हैं।
Ravi Shastri और Ricky Ponting ने Champions Trophy Final की टीमों को लेकर की भविष्यवाणी
दरअसल, आईसीसी रिव्यू में बातचीत करते हुए रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा कि ये मुश्किल है, लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों को मैं चुनूंगा। पोंटिंग ने कहा कि अभी दोनों देशों के खिलाड़ियों की गुणवत्ता के बारे में सोचें और आप हाल के इतिहास में पीछे मुड़कर देखें जब ये बड़े फाइनल और बड़े आईसीसी आयोजन हुए हैं और अनिवार्य रूप से ऑस्ट्रेलिया और भारत कहीं न कहीं मौजूद हैं। आईसीसी की वेवसाइट में शास्त्री ने इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमों को सेमीफाइनलिस्ट के तौर पर चुना।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) की टीम के बीच साल 2023 वनडे विश्व कप का फाइनल मैच खेला गया था। दोनों ही टीमों ने दो-दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है और दोनों टीमों के बीच 2023 WTC Final भी खेला गया था।
यह भी पढ़ें: Suryakumar Yadav और Sanju Samson को भारतीय दिग्गज ने दी बड़े काम की सलाह, अब खराब फॉर्म होगा छूमंतर
कंगारू टीम ने वनडे विश्व कप 2023 फाइनल और डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 का फाइनल जीता। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत ने 2002 और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। हालांकि, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ शमर्नाक हार का सामना करना पड़ा था।
ICC Champions Trophy 2025 में भारत का शेड्यूल
- 20 फरवरी - भारत vs बांग्लादेश, दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे)
- 23 फरवरी - भारत vs पाकिस्तान दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे)
- 2 मार्च - भारत बनाम न्यूजीलैंड दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे)
15 Matches, 8 Teams, 1 Champion. It’s ALL ON THE LINE! 🏆
Action begins on 19 February ⏳#ChampionsTrophy pic.twitter.com/SpVWtGfHNB
— ICC (@ICC) January 22, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।