Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suryakumar Yadav और Sanju Samson को भारतीय दिग्गज ने दी बड़े काम की सलाह, अब खराब फॉर्म होगा छूमंतर

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 11:27 AM (IST)

    भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच सभी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों द्वारा अपनाई गई शॉर्ट-बॉल रणनीति का शिकार बने। सूर्यकुमार का निराशाजनक बल्लेबाजी प्रदर्शन 28 रन के साथ समाप्त हुआ जिसमें दो बार वह खाता तक नहीं खोल सके। अब संजू और सूर्या को पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने एक अहम सलाह दी।

    Hero Image
    R Ashwin ने सूर्या और संजू को दी बड़े काम की सलाह

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ravichandran Ashwin Statement: भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ मिली टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को लेकर बयान दिया है। पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने दावा किया है कि भारत के टी20I कप्तान सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड T20I श्रृंखला के दौरान खराब फॉर्म के बाद अपने बल्लेबाजी एप्रोच में बदलाव करने की जरूरत हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्यकुमार बतौर कप्तान सफल रहे, लेकिन 5 मैचों में बल्ले से उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। 34 साल के सूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों में 5.60 की औसत से 28 रन बनाए। वहीं, संजू सैमसन ने पांच मैचों में 51 रन ही बनाए।

    R Ashwin ने सूर्या और संजू को दी बड़े काम की सलाह

    दरअसल, भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच सभी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों द्वारा अपनाई गई शॉर्ट-बॉल रणनीति का शिकार बने। सूर्यकुमार का निराशाजनक बल्लेबाजी प्रदर्शन 28 रन के साथ समाप्त हुआ, जिसमें दो बार वह खाता तक नहीं खोल सके।

    वहीं, संजू सैमसन पुल शॉट खेलने के चक्कर में जल्दी आउट हुए, जबकि सूर्यकुमार फ्लिक शॉट खेलने के चलते पूरी सीरीज में सस्ते में आउट हुए। इन दोनों खिलाड़ियों की खराब फॉर्म को देखते हुए पूर्व स्पिनर अश्विन ने दोनों को अहम सलाह की। अश्विन ने कहा कि दोनों को ये समझना चाहिए कि उनकी बल्लेबाजी में कुछ बदलाव करने का समय आ गया है।

    अश्विन ने आगे कहा कि मैं समझ सकता हूं कि 1-2 गेम में ऐसा हो रहा है, लेकिन यह अब अस्वाभाविक नहीं है। खिलाड़ियों को आजादी के साथ खेलना चाहिए, लेकिन हमारे बल्लेबाजों को भी इसी सवाल का बेहतर जवाब देने की जरूरत है। सूर्यकुमार यादव के पास बहुत अनुभव हैं, लेकिन अब समय आ गया है कि वह अपनी बल्लेबाजी के प्रति अपना दृष्टिकोण बदलें। 

    यह भी पढ़ें: "वो बड़ा खिलाड़ी बनेगा, मेरी बात को नोट कर लीजिए...', R Ashwin ने 24 साल के इस क्रिकेटर को लेकर की भविष्यवाणी

    अपने यूट्यूब चैनल 'एश की बात' पर उन्होंने कहा कि समस्या सूर्यकुमार की बल्लेबाजी है। बेशक इस सीरीज में उनकी कप्तानी वाकई अच्छी रही है। उनकी कप्तानी भी निशाने पर रही है, लेकिन वह अपनी बल्लेबाजी को कुछ जरूरी सांस लेने का मौका दे सकते हैं। संजू सैमसन और स्काई का एक ही गेंद पर आउट होना, एक ही फील्ड, एक ही शॉट, एक ही गलती, एक ही तरह का आउट होना।