Duleep Trophy Final: 11 साल बाद खिताब जीतने के करीब सेंट्रल जोन, जीत के लिए 65 रनों की जरूरत
साउथ जोन ने मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में दो विकेट पर 129 रन से आगे बढ़ते हुए पहले सत्र में अच्छी शुरुआत की लेकिन अंतत टीम 426 रनों पर ढेर हो गई। सेंट्रल जोन के पहली पारी में 511 रन की तुलना में अपनी दोनों पारी के कुल योग के आधार पर 64 रन की ही बढ़त बना सकी।

बेंगलुरु, प्रेट्र। साउथ जोन के लिए अंकित शर्मा और आंद्रे सिद्धार्थ की 192 रन की साझेदारी के बावजूद सेंट्रल जोन 11 साल में अपना पहला दलीप ट्रॉफी खिताब जीतने के लिए तैयार है। सोमवार को मैच के पांचवें दिन सेंट्रल जोन को इस गौरवपूर्ण क्षण को हासिल करने के लिए केवल 65 रनों की आवश्यकता होगी।
साउथ जोन ने मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में दो विकेट पर 129 रन से आगे बढ़ते हुए पहले सत्र में अच्छी शुरुआत की, लेकिन अंतत: टीम 426 रनों पर ढेर हो गई। सेंट्रल जोन के पहली पारी में 511 रन की तुलना में अपनी दोनों पारी के कुल योग के आधार पर 64 रन की ही बढ़त बना सकी।
पांचवें दिन का खेल बाकी
साउथ जोन की टीम पहली पारी में सिर्फ 149 रन ही बना सकी थी। सेंट्रल जोन की ओर से स्पिनर कुमार कार्तिकेय ने चार और सारांश जैन ने तीन विकेट लिए। साउथ के लिए अंकित ने (99) और सिद्धार्थ ने (नाबाद 84) के संघर्ष के साथ सातवें विकेट के लिए बड़ी साझेदारी कर टीम को पारी की हार से बचाया लिया, लेकिन अंतिम दिन उनकी टीम के गेंदबाजों को करिश्माई जीत के लिए 64 रन देने से पहले मध्य क्षेत्र के सभी विकेट लेने होंगे, जो असंभव नजर आ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।