Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: गाबा में आखिरी दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल? बारिश बचा पाएगी टीम इंडिया की लाज!

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 08:19 PM (IST)

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट अब रोचक मोड़ पर पहुंच गया है। मैच के 4 दिन का खेल समाप्‍त हो गया है। आखिरी दिन सभी संभावनाएं नजर आ रही हैं। भारतीय टीम गाबा टेस्‍ट को जीत पाएगी इसकी संभावना सबसे कम है। हालांकि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के लिए भी जीत आसान नहीं दिख रही है।

    Hero Image
    आखिरी दिन भी बारिश की संभावना। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम  और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेला जा रहा बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट अब रोचक मोड़ पर पहुंच गया है। मैच के 4 दिन का खेल समाप्‍त हो गया है। आखिरी दिन सभी संभावनाएं नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम गाबा टेस्‍ट को जीत पाएगी, इसकी संभावना सबसे कम है। हालांकि, ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के लिए भी जीत आसान नहीं दिख रही है। गाबा टेस्‍ट ड्रॉ की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। मैच के दौरान भी कई बार बारिश देखने को मिली है। इस बीच आइए जानते हैं कि आखिरी दिन गाबा का मौसम कैसा रहने वाला है।

    बुधवार को कैसा रहेगा ब्रिस्‍बेन का मौसम

    accuweather की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिस्बेन में बुधवार को बारिश हो सकती है। हालांकि, ज्‍यादा बारिश के आसार नहीं हैं। बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हो सकता है, लेकिन पूरे दिन बारिश नहीं होगी। मैच के दौरान रुक-रुककर बारिश देखने को मिल सकती है। बीते कुछ दिनों से ब्रिस्बेन में लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में खराब मौसम और रौशनी के चलते कई बार अंपायर्स ने मैच को जल्‍दी खत्‍म करने का फैसला लिया है।

    भारतीय टीम अभी 193 रन पीछे 

    मुकाबले की बात करें तो ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में अब तक 252 रन बना चुकी है। टीम इंडिया अभी भी 193 रन पीछे चल रही है। हालांकि, रवींद्र जडेजा के अर्धशतक और जसप्रीत बुमराह-आकाशदीप की पार्टनरशिप के चलते फॉलोऑन का खतरा टल गया है।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत की जीत, हार और ड्रॉ! गाबा में कैसे तीनों नतीजे हैं पॉसिबल; जानें सभी सिनेरियो 

    ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है मुकाबला

    अब भारतीय टीम चाहेगी कि 5वें दिन आकाशदीप और बुमराह ज्‍यादा से ज्‍यादा बल्‍लेबाजी करें। इससे मैच ड्रॉ की ओर बढ़ सकता है। दूसरी ओर ऑस्‍ट्रेलिया टीम चाहेगी कि वह भारतीय टीम को पहली पारी में समेटने के बाद करीब एक-डेढ़ सेशन बल्‍लेबाजी करे और भारतीय टीम को अच्‍छा-खास टारगेट दे। इसके बाद कंगारू गेंदबाज भारत को दिए हुए टारगेट के अंदर ही ऑलआउट करना चाहेंगे। मौजूदा सीरीज में भारत की बल्‍लेबाजी भी कुछ खास नहीं रही है।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: गाबा टेस्‍ट में बैकफुट पर ऑस्‍ट्रेलिया टीम, कोच ने माना टूट गया जीत का सपना