IND vs AUS: गाबा टेस्ट में बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया टीम, कोच ने माना टूट गया जीत का सपना
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट गाबा में खेला जा रहा है। मुकाबले के चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में 9 विकेट खोकर 252 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम अभी 193 रन पीछे है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जा रहा है। मुकाबले के चौथे दिन का खेल अब समाप्त हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे।
जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में 9 विकेट खोकर 252 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम अभी 193 रन पीछे है। आखिरी दिन मैच का नतीजा कुछ भी हो सकता है। भारतीय टीम की कोशिश जहां मैच को ड्रॉ कराने पर होगी वहीं कंगारू टीम की नजर जीत पर होगी।
ऑस्ट्रेलिया टीम की जीत की संभावना कम
इस बीच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी कोच डैनियल विटोरी ने स्वीकार किया कि ब्रिस्बेन के गाबा में तीसरे टेस्ट में जीत हासिल करने की उनकी टीम की संभावना कम है, क्योंकि भारत की ओर से आखिरी विकेट की निराशाजनक साझेदारी ने फॉलोऑन लागू करने की उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप के नाबाद 39 रन की पार्टनरशिप के चलते फॉलोऑन का खतरा टल गया। बुमराह 27 गेंदों पर 10 रन और आकाशदीप 31 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद हैं।
India avoided the follow-on in a dramatic final session on Day Four, thanks to Akash Deep and Jasprit Bumrah. #AUSvIND pic.twitter.com/YFyIQCapXF
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2024
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रवींद्र जडेजा और आकाशदीप ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का सपना, भारत को फॉलोऑन से बचाया
बुमराह-आकाशदीप की तारीफ की
चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी कोच डैनियल विटोरी ने कहा, "मुझे लगता है कि खेल को फोर्स करने का एकमात्र तरीका फॉलोऑन लागू करना था। हम उस आखिरी विकेट को लेने पाने के लिए बेताब थे। हमने सोचा कि जडेजा के आउट होने के बाद हमारे पास असली मौका है, लेकिन जुझारू साझेदारी के लिए बुमराह और दीप को श्रेय जाता है।"
दिन भर में कई बार बारिश की रुकावटों के कारण ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनौती और बढ़ गई। विटोरी ने कहा, "दुर्भाग्य से, मौसम के कारण बर्बाद हुए समय ने रिजल्ट को कठिन बना दिया है।" जैसे ही फॉलोऑन टला, भारतीय ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहैल था। यह कहीं ना कहीं भारत की साइकोलॉजिकल जीत थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।