IND vs AUS: भारत की जीत, हार और ड्रॉ! गाबा में कैसे तीनों नतीजे हैं पॉसिबल; जानें सभी सिनेरियो
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का तीसरा टेस्ट मैच गाबा के एतिहासकि मैदान में खेला जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है। रवींद्र जडेजा की फिफ्टी और आकाशदीप की अहम पारी के दम पर फॉलोऑन का खतरा तो टल गया है। अब आखिरी दिन मैच किसी भी करवट बैठ सकता है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार का खेल अब समाप्त हो गया है। रवींद्र जडेजा की अर्धशतकीय पारी और आकाशदीप की अहम पारी की बदौलत फॉलोऑन का खतरा तो टल गया है।
अब आखिरी दिन मैच किसी भी करवट बैठ सकता है। इस समय भारत की हार की संभावना काफी ज्यादा है, लेकिन मैच का नतीजा भारत के पक्ष में भी हो सकता है। हालांकि, इसकी संभावना काफी कम है। ऑस्ट्रेलिया को जीत का फेवरेट माना जा रहा है। इसके अलावा यह टेस्ट ड्रॉ भी हो सकता है।
फॉलोऑन तो टल गया
गाबा टेस्ट पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए। जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में 9 विकेट खोकर 252 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम अभी 193 रन पीछे है। अगर भारतीय टीम को यह मैच जीतना है तो बहुत बड़ा कारनामा ही करना होगा।
टीम को पहले तो कंगारूओं को एक टारगेट देना होगा और फिर उन्हें इस लक्ष्य से पहले ही समेटना होगा। इसके अलावा भारतीय टीम अगर 5वें दिन ऑलआउट हो जाती है तो उसे दूसरी पारी में कंगारुओं को सस्ते में निपटाना होगा। इसके बाद मिले हुए टारगेट को उसी दिन चेज करना होगा।
ड्रॉ होने की सबसे ज्यादा संभावना
भारतीय टीम के पहली पारी में 9 विकेट गिर चुके हैं। ऐसे में आखिरी दिन टीम के ऑलआउट होने की संभावना है। इसके बाद कंगारू टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरेगी। कंगारुओं की कोशिश आखिरी दिन 1 सेशन बल्लेबाजी कर भारत को अच्छा-खासा टारगेट देने पर होगी। अगर टीम इंडिया इस टारगेट को चेज ना करते हुए पूरे दिन खेल जाती है तो मैच ड्रॉ हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रवींद्र जडेजा के बल्ले पर ऐसा क्या लिखा दिखा जो बन गया सुर्खियां, वायरल हो गई फोटो
कंगारू टीम जीत सकती है मैैच
हालांकि, अगर कंगारू टीम भारत को दिए हुए टारगेट से पहले ऑलआउट कर लेती है तो मेजबान टीम मैच को अपने नाम कर लेगी। भारत की बल्लेबाजी को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत काफी आसान हो सकती है।
मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम चाहेगी कि शुरुआती ओवरों में ही भारत का आखिरी विकेट गिराकर ज्यादा से ज्याद डेढ़ सेशन तक बैटिंग कर भारत को दोबारा बल्लेबाजे के लिए बुलाए। टीम इंडिया की बल्लेबाजी इस सीरीज में कमजोर साबित हुई है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया बचे हुए डेढ़ सेशन में मेहमान टीम को समेटने की कोशिश करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।