Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: रवींद्र जडेजा और आकाशदीप ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का सपना, भारत को फॉलोऑन से बचाया

    भारतीय टीम ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में कमाल करते हुए ऑस्ट्रेलिया का सपना तोड़ दिया है और फॉलोऑन बचा लिया है। एक समय लग नहीं रहा था कि भारत फॉलोऑन बचा पाएगा लेकिन रवींद्र जडेजा और बाद में आकाशदीप के बल्ले ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के सपने को चकनाचूर कर दिया और भारत को फॉलोऑन से बचा लिया। जडेजा और केएल राहुल ने पहली पारी में अर्धशतक जमाए।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 17 Dec 2024 02:13 PM (IST)
    Hero Image
    भारतीय टीम ने ब्रिस्बेन में बचाया फॉलोऑन

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने रवींद्र जडेजा की अर्धशतकीय पारी और आकाशदीप की अहम पारी के दम पर ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का सपना तोड़ दिया है और टीम इंडिया पर से फॉलोऑन का खतरा टाल दिया है। ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों के विशाल स्कोर के सामने भारतीय टीम सस्ते में ढेर होती दिख रही थी। फॉलोऑन बचाने के लिए उसे 245 रन बनाने थे। जो उसने बना लिया। भारत ने चौथे दिन मंगलवार का अंत नौ विकेट के नुकसान पर 252 रनों के साथ किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टंप्स तक आकाशदीप 31 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाकर खेल रहे हैं। बुमराह 27 गेंदों पर एक छक्के की मदद से नाबाद 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों ने 39 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को खतरे से बचाया।

    यह भी पढे़ं- IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, प्रमुख तेज गेंदबाज हुआ टेस्‍ट सीरीज से बाहर

    खराब रही शुरुआत

    भारत ने दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 51 रनों के साथ की थी। पूरी उम्मीदें केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा से थीं। 74 के कुल स्कोर पर रोहित पवेलियन लौट लिए। उन्होंने 27 गेंदों पर 10 रन बनाए। फिर राहुल और जडेजा ने टीम को संभालने की कोशिश की और 67 रन जोड़े। केल राहुल शतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन नाथन लियोन की गेंद पर उनको स्टीव स्मिथ ने लपक लिया। राहुल ने 139 गेंदों पर 84 रन बनाए। इसके बाद जडेजा को नीतीश रेड्डी का साथ मिला। दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 194 पहुंचाया। नीतीश 16 रन ही बना सके।

    मोहम्मद सिराज एक रन बनाकर आउट हो गए। 213 के कुल स्कोर पर जडेजा भी पैट कमिंस के जाल में फंस गए और आउट हो गए। जडेजा ने 123 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाए। यहां लगा कि भारत फॉलोऑन नहीं बचा पाएगा, लेकिन बुमराह और आकाशदीप ने उसकी ये टेंशन खत्म कर दी। खराब रोशनी के कारण दिन का खेल कुछ देर पहले खत्म कर दिया गया।

    ऑस्ट्रेलिया की परेशानी बढ़ी

    ऑस्ट्रेलियाई टीम सोच रही थी कि वह भारत को फॉलोऑन बचाने से रोक लेगी और फिर उसे दोबारा बल्लेबाजी के लिए बुला जल्दी आउट कर पारी से मैच अपने नाम कर लेगी। लेकिन भारत ने ऐसा नहीं होने दिया। पहले केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से भारत को बचाए रखा और फिर जडेजा ने। इसके बाद आकाशदीप ने अंत में तेजी से रन बना उसके सपने पर पानी फेर दिया।

    कल मैच का आखिरी दिन है और ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर भारत का एक विकेट जल्दी ले भी लेती है तो उसे दूसरी पारी खेलने उतरना होगा।

    यह भी पढे़ं- IND vs AUS: रवींद्र जडेजा के बल्ले पर ऐसा क्या लिखा दिखा जो बन गया सुर्खियां, वायरल हो गई फोटो