Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: रवींद्र जडेजा के बल्ले पर ऐसा क्या लिखा दिखा जो बन गया सुर्खियां, वायरल हो गई फोटो

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 01:06 PM (IST)

    रवींद्र जडेजा ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतक जमाया है। उन्होंने फॉलोऑन बचाने के लिए काफी संघर्ष किया लेकिन इससे पहले ही पवेलियन लौट गए। इस दौरान जडेजा की अर्धशतक के बाद तलवारबाजी तो वायरल हो रही है साथ ही उनके बैट की एक फोटो भी काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में जडेजा के बल्ले पर कुछ ऐसा दिखा जो लोगों की नजरों में आ गया।

    Hero Image
    रवींद्र जडेजा ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में खेली शानदार पारी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में अपने बल्ले का रंग दिखाया है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में शानदार अर्धशतक जमाया है। इस पारी के कारण जडेजा की जमकर चर्चा हो रही है, लेकिन इस बीच उनके बैट की एक फोटो वायरल हो गई जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। उनके बैट पर कुछ ऐसा दिखा जिसे लेकर लोग बात करने लगे हैं कि ये क्या है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया ने जडेजा को शुरुआती दो टेस्ट मैचों में मौका नहीं दिया था। ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में उन्हें मौका मिला, लेकिन गेंदबाजी में वह बुरी तरह से फ्लॉप रहे। जडेजा के सेलेक्शन पर फिर सवाल खड़े किए गए, लेकिन इस खिलाड़ी ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है उसने सभी को चुप करा दिया।

    यह भी पढ़ें- IND Vs AUS: Ravindra Jadeja की गाबा में दिखी 'तलवारबाजी', फिफ्टी जड़कर कंगारुओं को डराया; VIDEO वायरल

    बल्ले पर क्या लिखा

    जडेजा ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार अर्धशतक जमा भारत के लिए लड़ाई लड़ी। उन्होंने 123 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का मारा। जडेजा ने भारत को फॉलोऑन से बचाने की काफी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। वह पैट कमिंस का शिकार बने। लेकिन इस दौरान उनके बल्ले की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें उनके बैट की बैक साइड पर निचले हिस्से पर घोड़े का फोटो बना है।

    इस फोटो के साथ इस बैट पर लिखा है 'Marwadi Stallion' यानी मारवाड़ी घोड़ा। इस फोटो की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। सभी जानते हैं कि जडेजा को घुड़सवारी का बहुत शौक है और उनके पास घोड़े भी हैं।

    गेंदबाजी में उम्मीद

    जडेजा ने अपने बल्ले का हुनर तो दिखाया। हालांकि, वह टीम को फॉलोऑन से नहीं बचा सके। इसका एक बड़ा कारण दूसरे छोर से ज्यादा समर्थन न मिलना रहा। अब उम्मीद होगी की जडेजा अपनी फिरकी से कमाल करें और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर लगाम लगाएं। जडेजा ओवरसीज में स्पिनर के रूप में भारत की पहली च्वाइस हुआ करते थे, लेकिन इस बार उनसे पहले वॉशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन को मौका मिला।

    यह भी पढ़ें- IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा करारा झटका, Josh Hazlewood हुए चोटिल; बोर्ड ने दिया ताजा अपडेट