Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा करारा झटका, Josh Hazlewood हुए चोटिल; बोर्ड ने दिया ताजा अपडेट

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 07:50 AM (IST)

    ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन के खेल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई। जोश हेजलवुड चौथे दिन चोट से परेशान नजर आए। उनकी गेंदबाजी में रफ्तार वैसी नहीं दिखी जैसी तीसरे दिन के खेल में नजर आ रही थी। मैच में उन्होंने एक ओवर डाला और फिर उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया। ये जानकारी नहीं मिली कि वह आगे मैच खेलेंगे या नहीं।

    Hero Image
    IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा करारा झटका, Josh Hazlewood हुए चोटिल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Josh Hazlewood Calf awareness: ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा। उनकी टीम का प्रमुख गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल हो गए। चौथे दिन के पहले घंटे के खेल तक जोश मैदान पर नजर आए। उन्होंने एक ओवर गेंदबाजी भी की, लेकिन फिर अचानक उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने ये जानकारी दी है कि जोश को काफ की मशल्स में समस्या है और इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। स्कैन के बाद पता चलेगा कि वह इस मैच में आगे खेल पाएंगे या नहीं।

    IND vs AUS: Kohli को आउट करने वाले Josh Hazlewood हुए इंजर्ड

    दरअसल, ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन के खेल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई। जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) चौथे दिन चोट से परेशान नजर आए। उनकी गेंदबाजी में रफ्तार वैसी नहीं दिखी जैसी तीसरे दिन के खेल में नजर आ रही थी। मैच में उन्होंने एक ओवर डाला और फिर उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया। अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है कि वह आगे मैच खेलेंगे या नहीं। अगर वह गेंदबाजी नहीं करते तो इसका फायदा भारतीय टीम के बैटर्स उठा सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत की कमजोर कड़ी विराट और रोहित, इंद्रदेव हुए मेहरबान तो भारत बचा सकता है हार

    जोश हेजलवुड की चोट भारत के लिए इसलिए फायदेमंद हो सकती है, क्योंकि इस विकेट पर जोश सबसे खतरनाक गेंदबाज हो सकते हैं। अगर वह नहीं खेलते तो नाथन लियोन और मिचेल मार्श को गेंदबाजी ज्यादा करनी होगी और ट्रेविस हेड को भी गेंदबाजी करनी पड़ सकती है। पैट कमिंस और स्टार्क पर गेंदबाजी का प्रेशर बढ़ जाएगा।

    एडिलेड टेस्ट का हिस्सा नहीं थे जोश हेजलवुड

    एडिलेड में दूसरे टेस्ट मैच में जोश हेजलवुड साइड स्ट्रेन के चलते नहीं खेल पाए थे। गाबा में उन्होंने वापसी की और तीसरे दिन 5 ओवर गेंदबाजी कर भारतीय टीम के स्टार बैटर विराट कोहली का अहम विकेट लिया। जोश ने चौथे दिन के खेल में एक ओवर गेंदबाजी की। वहीं, अभी तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने 2 मैच में 6 विकेट लिए हैं। उनका औसत 13.17 का रहा है।