Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Boxing Day Test का क्‍या है इतिहास? क्रिसमस के अगले दिन मैच खेलने का क्‍या है महत्‍व, यहां हासिल करें पूरी डिटेल्‍स

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Tue, 26 Dec 2023 01:31 PM (IST)

    भारत आज दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया आज पाकिस्तान के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने जा रहा है। ऐसे में आज दोनों टीमें क्रिसमस के अगले दिन बॉकिसंग डे टेस्ट का आगाज कर रही है। इन दोनों टेस्ट को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जा रहा है। इस बीच सबके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि क्या है ये बॉक्सिंग डे? हम आपको बताएंगे कि इसका जवाब।

    Hero Image
    बॉक्सिंग डे के दिन शुरू होने जा रही है भारत की टेस्ट सीरीज। फोटो- एक्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Boxing Day test history and explanation: भारत दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाप बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने जा रहा है। दोनों मैच क्रिसमस के अगले दिन 26 दिसंबर को खेले जा रहा हैं।

    बॉक्सिंग डे पर होगी दो टेस्ट की शुरुआत-

    भारत आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच का आज आगाज करेगा तो वहीं पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। ऐसे में सब लोगों के मन में एक बात जरूर आ रही होगी कि इन दोनों मैचों को बॉक्सिंग डे टेस्ट क्यों कहा जा रहा है, जिसका जवाब हम आपको बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है ये बॉक्सिंग डे टेस्ट?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है बॉक्सिंग डे टेस्ट-

    बॉक्सिंग डे टेस्ट वो मैच है, जो हर साल 26 दिसंबर यानी क्रिसमस के अगले दिन खेला जाता है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में क्रिसमस के अगले दिन यानी 26 दिसंबर को खेला जाएगा, जिसे बॉक्सिंग डे कहा जाता है। आमतौर पर मेलबर्न हर साल बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करता है, लेकिन अब यह दिन दुनिया के अन्य हिस्सों में भी मनाया जाता है।

    किन देशों में मनाया जाता है बॉक्सिंग डे-

    क्रिसमस के एक दिन बाद बॉक्सिंग डे मनाया जाता है। यूनाइटेड किंगडम और अन्य देशों, जो कभी ब्रिटिश साम्राज्य का हिस्सा थे वह इस दिन को मनाते हैं। सबसे पहले ये मेलबर्न में मनाया जाता था। बाद में इनमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा, नाइजीरिया, त्रिनिदाद और दक्षिण अफ्रीका समेत कई अन्य देश शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें:- बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले नहीं थम रही PAK के गेंदबाजों की मुश्किलें, 37 साल का प्रमुख प्लेयर हुआ सीरीज से बाहर

    क्यों मनाया जाता है बॉक्सिंग डे-

    ऐसा कहा जाता है कि क्वीन विक्टोरिया के राज्य में ब्रिटिश साम्राज्य के नौकरों को अपने राजा या रानी के हाथों से क्रिसमस गिफ्ट दिए जाते थे। इन गिफ्ट्स को 'क्रिसमस बॉक्स' कहा जाता था और तभी से 26 दिसंबर को 'बॉक्सिंग डे' कहा जाने लगा।

    बॉक्सिंग डे टेस्ट का इतिहास-

    बॉक्सिंग डे पर पहला टेस्ट मैच 1968 में वेस्टइंडीज के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान आयोजित किया गया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया 1980 से हर साल बॉक्सिंग डे पर एक टेस्ट मैच का आयोजन करता है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने 1989 में श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे मैच का आयोजन किया था, लेकिन बॉक्सिंग डे टेस्ट का आयोजन नहीं हो सका था। 

    ये भी पढ़ें:- Team India के लिए आई बुरी खबर, खूंखार गेंदबाज टेस्ट सीरीज से बाहर, ऐसे कैसे खत्म होगा 31 साल का सूखा

    comedy show banner
    comedy show banner