Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले नहीं थम रही PAK के गेंदबाजों की मुश्किलें, 37 साल का प्रमुख प्लेयर हुआ सीरीज से बाहर

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Sat, 23 Dec 2023 12:37 PM (IST)

    पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस बीच पाकिस्तान की टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। बांए हाथ के स्पिनर नोमान अली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। एपेंडिसाइटिस से पीड़ित होने के बाद स्पिनर बाकी के दो मैचों में शामिल नहीं हो सकेंगे। ऐसे में स्पिनर को सर्जरी के बाद आज दोपहर अस्पतान से छुट्टी दी जाएगी।

    Hero Image
    बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले नहीं थम रही PAK के गेंदबाजों की मुश्किलें। फोटो-एक्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Noman Ali ruled out of Pak team against Australia test series: पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया की धरती पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस बीच पाकिस्तान की टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। बांए हाथ के स्पिनर नोमान अली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की गेंदबाजी विभाग की बढ़ी मुश्किलें-

    दरअसल एपेंडिसाइटिस से पीड़ित होने के बाद स्पिनर बाकी के दो मैचों में शामिल नहीं हो सकेंगे। ऐसे में पाकिस्तान की गेंदबाजी विभाग के लिए मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। सीरीज में पहले से ही शाहीन शाह अफरीदी अकेले मोर्चा संभाले हुए हैं।

    स्पिनर की हुई सर्जरी-

    स्पिनर को अचानक से पेट में काफी दर्द होने लगा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके एपेंडिसाइटिस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई। ऐसे में शनिवार को गेंदबाज की सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गेंदबाज को लेकर एक बयान जारी किया, जिसमें बताया कि सर्जरी के बाद गेंदबाज की हालत नार्मल और वे रिकवरी की ओर बढ़ रहे हैं। शनिवार दोपहर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी।

    चोट के कारण बाहर अधिकतर गेंदबाज-

    नोमान की हालत ने पाकिस्तान की गेंदबाजी विभाग की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। दरअसल टीम के अधिकतर गेंदबाज चोट के कारण टीम से बाहर हैं और कुछ रिहैब से गुजर रहे हैं। इससे पहले नसीम शाह, हैरिस रउफ, शादाब खान और अबरार अहमद भी टीम से बाहर हैं।

    ये भी पढ़ें:- Australia के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुआ PAK का प्रमुख खिलाड़ी, 30 साल के घातक गेंदबाज को मिली जगह

    खुर्रम भी टीम से बाहर-

    इसके बाद पहले टेस्ट में खेल के दौरान खुर्रम शहजाद भी चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया। पाकिस्तान टीम के निदेशक मोहम्मद हफीज ने कहा कि उनकी टीम सीरीज में पारी का रुख बदलने में पुरी तरह से सक्षम है।

    पहले मैच में पाक को मिली हार-

    हालांकि पहले मैच में आमिर जमाल ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में शानदार 6 विकेट चटकाए, लेकिन टीम में सिर्फ एक अनुभवी गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी शामिल हैं। इसके अलावा टीम में लगभग सभी नए गेंदबाजों को कंगारू टीम के खिलाफ सीरीज में जगह दी गई है। 


    ये भी पढ़ें:- NZ के खिलाफ T20 दौरे के PAK ने किया टीम का ऐलान, 25 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज को मिली जगह