Team India के लिए आई बुरी खबर, खूंखार गेंदबाज टेस्ट सीरीज से बाहर, ऐसे कैसे खत्म होगा 31 साल का सूखा
भारतीय टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए जोहान्सबर्ग में है। दीपक चाहर ने वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। टेस्ट सीरीज से दमदार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बाहर हो गए हैं। साथ ही टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव किया गया है। वनडे सीरीज के लिए हेड कोच द्रविड़ उपलब्ध नहीं रहेंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Deepak Chahar from ODI and Mohd. Shami ruled out of Test series against SA: भारतीय टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए जोहान्सबर्ग में है।
वनडे सीरीज की टीम में बदलाव-
ऐसे में अब वनडे सीरीज में लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे दीपक चाहर की ओर से एक अपडेट सामने आया है। दीपक चाहर ने वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। परिवार में निजी परेशानी के चलते चाहर ने यह फैसला लिया, जिसकी जानकारी बीसीसीआई ने अपने एक्स हैंडल पर दी।
इस खिलाड़ी को मिली स्क्वाड में जगह-
चाहर की जगह अब सिलेक्शन कमेटी ने आकाशदीप को स्क्वाड में शामिल किया है। बता दे कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए अलग-अलग टीम और कप्तान का चुनाव किया गया था। ऐसे में वनडे टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में है। इसके साथ ही युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल की भी वनडे टीम में वापसी हुई है।
ये भी पढ़ें:- SA vs Ind: तीसरे टी20I में Yashasvi ने बल्ले से खेली तूफानी पारी, Rohit Sharma के क्लब में मारी ग्रैंड एंट्री
कोचिंग स्टॉफ में बदलाव-
साथ ही वनडे टीम के कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव हुआ है। सीरीज के लिए मुख्य कोच द्रविड़ उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक, गेंदबाजी कोच राजीब दत्ता और फील्डिंग कोच अजय रात्रा टीम के लिए उपलब्ध होंगे।
🚨 NEWS 🚨
Deepak Chahar withdrawn from the ODI series; Mohd. Shami ruled out of the Test series.
Details 🔽 #TeamIndia | #SAvIND https://t.co/WV86L6Cnmt pic.twitter.com/oGdSJk9KLK
— BCCI (@BCCI) December 16, 2023
शमी हुए टेस्ट सीरीज से बाहर-
दूसरी ओर टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती टेस्ट सीरीज से दमदार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बाहर हो गए हैं। शमी का इस सीरीज में खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर था। शमी को बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने इजाजत नहीं दी है।
31 साल का सूखा-
इसके चलते अब श्रेयस अय्यर केवल पहला वनडे मैच खेलेंगे। वे टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए टीम के साथ शामिल होंगे। बता दें भारत पिछले 31 सालों से दक्षिण अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज में जीत हासिल नहीं कर पाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।