IPL 2025 Auction: 10.75 करोड़! भुवनेश्वर कुमार के लिए RCB का मास्टरस्ट्रोक काम आया, LSG के हाथ से फिसल गई बाजी
लंबे समय तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को इस साल फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया था। भुवनेश्वर कुमार के लि ...और पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार और पावरप्ले विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार जब आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में उतरे तो उनके लिए मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स में जंग छिड़ गई, लेकिन आखिरी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू में पैडल उठाया और भुवनेश्वर कुमार को अपने नाम कर लिया।
मुंबई ओर लखनऊ दोनों भुवनेश्वर कुमार के लिए लड़ रहे थे। बोली 10.50 करोड़ रुपये तक गई। ये बोली लखनऊ ने लगाई थी लेकिन तभी आरसीबी ने एंट्री मारी और सिर्फ एक बार पैडल उठा 25 लाख बढ़ाते हुए भुवनेश्वर कुमार को अपने साथ जोड़ा।
यह भी पढे़ं- Krunal Pandya से लखनऊ ने फेरा मुंह, IPL 2025 में अब इस टीम के लिए खेलेगा ये ऑलराउंडर, मिलेंगे इतने करोड़ रुपये
300 विकेट किए नाम
भुवनेश्वर कुमार ने 23 नवंबर 2024 को T20 क्रिकेट में 300 विकेट पूरे किए और ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने। उन्होंने यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश से खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हासिल की।
Stealth with moves like a panther, Bhuvneshwar Kumar is #NowAChallenger. 🥶
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) November 25, 2024
Are you ready to witness Poetry in Motion? 😍 #PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPLAuction #BidForBold #IPL2025 pic.twitter.com/VEtsd6P9R9
आईपीएल में भुवनेश्वर को एक प्रमुख गेंदबाज के रूप में पहचाना जाता है। उनके नाम 176 मैचों में 181 विकेट हैं। वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने तेद गेंदबाज हैं। वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं। इस फ्रेंचाइजी के साथ वह लगभग एक दशक तक रहे। अब वह आरसीबी में खेलेंगे। इसी फ्रेंचाइजी से उन्होंने अपना आईपीएल करियर शुरू किया था। 2009 और 2010 मे वह इस टीम के लिए खेले थे। फिर पुणे वॉरियर्स में गए और फिर सनराइजर्स के लिए खेले।
He brings solid experience! 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) November 25, 2024
Bhuvneshwar Kumar goes the #RCB way for INR 10.75 Crore! 👏 👏#TATAIPLAuction | #TATAIPL | @BhuviOfficial | @RCBTweets pic.twitter.com/zY9h8yQAkk
शानदार रहा करियर
अपनी शानदार स्विंग गेंदबाजी और डेथ ओवर की विशेषज्ञता के लिए जाने जाने वाले भुवनेश्वर आईपीएल में पावरप्ले में विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल 2016 और 2017 में में वह पर्पल कैप जीतने में सफल रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।