Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB Team for IPL 2025: बेंगलुरु ने 119.25 करोड़ खर्च करके 22 खिलाड़‍ियों का बनाया स्‍क्‍वाड, जानें किसको कितने रुपये में खरीदा

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 08:25 AM (IST)

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के लिए जेद्दा में संपन्‍न मेगा नीलामी के बाद 22 खिलाड़‍ियों का अपना स्‍क्‍वाड तैयार कर लिया है। आरसीबी के लिए आईपीएल 20205 मेगा ऑक्‍शन में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जोश हेजलवुड। फ्रेंचाइजी ने ऑस्‍ट्रेलियाई पेसर को 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा। याद दिला दें कि आरसीबी ने आरटीएम के जरिये विराट कोहली रजत पाटीदार और यश दयाल को बरकरार रखा था।

    Hero Image
    आरसीबी ने मेगा ऑक्‍शन के बाद अपना मजबूत स्‍क्‍वाड तैयार किया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जेद्दा में संपन्‍न आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन के बाद अपना 22 सदस्‍यीय स्‍क्‍वाड तैयार किया है। इसके लिए फ्रेंचाइजी ने 119.25 करोड़ रुपये खर्च किए। आरसीबी के लिए आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी जोश हेजलवुड रहे। फ्रेंचाइजी ने कंगारू तेज गेंदबाज को 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याद दिला दें कि आईपीएल 2025 सीजन के लिए आरसीबी ने विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को ही रिटेन किया था। पता हो कि आरसीबी ने विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया। वहीं रजत पाटीदार को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया। यश दयाल को फ्रेंचाइजी ने 5 करोड़ रुपये में बरकरार रखा।

    आरसीबी को पहली बार खिताब जीतने की उम्‍मीद होगी, जिसका आईपीएल में प्रदर्शन अनोखा रहा है। आरसीबी ने आईपीएल इतिहास में तीन बार फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन हर बार रनर्स-अप बनकर संतुष्‍ट होना पड़ा। इसके अलावा वो 9 बार प्‍लेऑफ तक सफर तय कर चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें

    आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी का स्‍क्‍वाड:

    रिटेन किए गए खिलाड़ी

    • विराट कोहली (21 करोड़)
    • रजत पाटीदार (11 करोड़)
    • यश दयाल (5 करोड़)

    नीलामी के पहले दिन खरीदे गए खिलाड़ी

    लियाम लिविंगस्‍टन (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 8.75 करोड़), फिल सॉल्‍ट (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 11.50 करोड़), जितेश शर्मा (बेस प्राइस - 1 करोड़, बिके- 11 करोड़), जोश हेजलवुड (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 12.50 करोड़), रस‍िख सलाम डार (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 6 करोड़), सुयश शर्मा (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 2.6 करोड़)।

    दूसरे दिन खरीदे गए खिलाड़ी

    क्रृणाल पांड्या (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 5.75 करोड़), भुवनेश्‍वर कुमार (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 10.75 करोड़), स्विप्‍निल सिंह (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 50 लाख), टिम डेविड (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 3 करोड़), रोमारियो शेफर्ड (बेस प्राइस- 1.50 करोड़, बिके- 1.50 करोड़), नुवान तुषारा (बेस प्राइस- 75 लाख, बिके- 1.60 करोड़), मनोज भंडागे (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), जैकब बेथेल (बेस प्राइस- 1.25 करोड़, बिके- 2.6 करोड़), देवदत्‍त पडिक्‍कल (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 2 करोड़), स्‍वस्तिक चिकारा (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), लुंगी एनगिडी (बेस प्राइस- 1 करोड़, बिके- 1 करोड़), अभिनंदन सिंह (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), मोहित राठी (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख)।

    जितेश शर्मा की ऐसे बढ़ी बोली

    जितेश शर्मा को आरसीबी ने 7 करोड़ रुपये में खरीद लिया होता, लेकिन पंजाब किंग्‍स ने आरटीएम का पैडल उठा दिया। तब आरसीबी ने अपनी निर्णायक बोली 11 करोड़ रुपये बताई। पंजाब ने इसे स्‍वीकार नहीं किया और इस तरह जितेश शर्मा 11 करोड़ रुपये में आरसीबी के हुए।

    आरसीबी को चाहिए लक

    बता दें कि आईपीएल इतिहास में आरसीबी फैंस की चहेती टीमों में से एक रही है। मगर दुर्भाग्‍यवश वह एक बार भी खिताब जीतने में कामयाब नहीं हुई। आरसीबी ने तीन बार 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन खिताब से वंचित रही। अब कोहली की मौजूदगी में टीम बोल्‍ड प्रदर्शन करते हुए पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रचना चाहेगी।

    पिछले सीजन में दिखाया था दम

    याद दिला दें कि आरसीबी को कोई टीम कमजोर समझने की गलती नहीं कर सकती है। पिछले सीजन में टीम ने आठ में से सात मैच गंवा दिए थे और उस पर लीग स्‍टेज से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था। मगर फाफ डु प्‍लेसिस के नेतृत्‍व वाली आरसीबी ने धमाकेदार वापसी की और प्‍लेऑफ तक सफर तय किया। अब मजबूत स्‍क्‍वाड के साथ उसका केवल एक लक्ष्‍य होगा- खिताब पाना। (ई साला कप नाम दे)।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025 Rishabh Pant Net Worth: मेगा नीलामी के बाद ऋषभ पंत की नेटवर्थ में हो गया गजब का इजाफा, जानिए कितनी बढ़ गई संपत्ति

    लीग में सफर

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फैंस के दिलों में जगह जरूर बनाई, लेकिन अब तक खिताब जीतकर उन्‍हें खुशी से झूमने का मौका नहीं दिया। पिछले साल बेशक फ्रेंचाइजी ने प्‍लेऑफ में जगह बनाई, लेकिन वह चौथे स्‍थान पर रही थी।

    आईपीएल इतिहास में आरसीबी का प्रदर्शन
    साल लीग पोजीशन निर्णायक पोजीशन
    2008 सातवां (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
    2009 तीसरा (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) रनर्स-अप
    2010 चौथा (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) तीसरा स्‍थान
    2011 पहला (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) रनर्स-अप
    2012 पांचवां (9 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
    2013 पांचवां (9 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
    2014 सातवां (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
    2015 तीसरा (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) प्‍लेऑफ
    2016 दूसरा (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) रनर्स-अप
    2017 आठवां (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
    2018 छठां (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
    2019 आठवां (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
    2020 चौथा (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) प्‍लेऑफ
    2021 तीसरा (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) प्‍लेऑफ
    2022 चौथा (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) प्‍लेऑफ
    2023 छठा (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
    2024 चौथा (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) प्‍लेऑफ