Champions Trophy: 58 करोड़ के इनाम में से हर खिलाड़ी को मिलेंगे कितने रुपये? बीसीसीआई सचिव ने किया खुलासा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 विजेता भारतीय टीम को 58 करोड़ रुपये इनामी राशि देने की घोषणा की। बीसीसीआई सचिव देवजीत साइकिया ने बताया कि 58 करोड़ रुपये को खिलाड़ियों कोचिंग स्टाफ सपोर्ट स्टाफ और चयन समिति सदस्यों में किस तरह वितरित किया जाएगा। हर किसी को मोटी रकम इनाम के रूप में दी जाएगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के जीतने पर विजेता भारतीय टीम के खिलाड़ियो, कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ के लिए अपना खजाना खोल दिया है। गुरुवार को BCCI सचिव देवजीत साइकिया ने विजेता टीम को 58 करोड़ रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। इसमें से स्क्वाड में शामिल प्रत्येक खिलाड़ियों को तीन-तीन करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
गुरुवार को बीसीसीआई सचिव ने एएनआई से बात करते हुए बताया कि 58 करोड़ की नकद इनाम राशि में से 3-3 करोड़ स्क्वाड में शामिल हर खिलाड़ी को दिया जाएगा। वहीं, टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को तीन करोड़ पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे, जबकि कोचिंग स्टाफ में शामिल असिस्टेंट कोच, बैटिंग कोच और बॉलिंग कोच को 50-50 लाख दिए जाएंगे।
सपोर्ट स्टाफ को भी मिलेंगे पैसे
साइकिया ने आगे बताया कि सपोर्ट स्टाफ को भी 50-50 लाख रुपये और बीसीसीआई के अधिकारियों (चयन समिति के सदस्य) को भी 25-25 लाख रुपये इनाम के रूप में दिए जाएंगे। इस तरह से बीसीसीआई द्वारा दिए गए 58 करोड़ रुपये का बटवारा किया जाएगा।
BCCI के 58 करोड़ नकद इनाम का बटवारा
- स्क्वाड में शामिल प्रत्येक खिलाड़ियों को- 3-3 करोड़ रुपये
- हेड कोच गौतम गंभीर को- 3 करोड़ रुपये
- कोचिंग स्टाफ- 4 (असिस्टेंट कोच (2), बॉलिंग और बैटिंग कोच) को - 50-50 लाख रुपये
- अन्य सपोर्ट स्टाफ को - 50-50 लाख रुपये
- BCCI अधिकारियों (चयन समिति के सदस्य) को- 25-25 लाख रुपये
लगातार दूसरी बार जीती आईसीसी ट्रॉफी
बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2023 के फाइनल में मिली दिल तोड़ने वाली हार के बाद भारत ने लगातार दूसरी बार आईसीसी का खिताब जीता। भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती।
भारत ने कयाम रखा अपना दबदबा
गौरतलब हो कि भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुआई में पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखा। बिना एक भी मैच गंवाए भारत ने जीत दर्ज की। लीग स्टेज पर भारत ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड को मात दी। इसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।