Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC Champions Trophy 2025 Prize Money की तुलना में कितनी कम या ज्यादा है IPL 2025 की इनामी राशि? जानिए डिटेल्स

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 01:47 PM (IST)

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की कुल पुरस्कार राशि $6.9 मिलियन (लगभग ₹59 करोड़) तय की गई थी जो साल 2017 संस्करण की तुलना में 53% ज्यादा रही। हाल ही में बीसीसीआई ने भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए 58 करोड़ रुपये का इनामी राशि देने का एलान किया है। ऐसे में जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल 2025 की प्राइज मनी की तुलना में किसकी राशि ज्यादा है?

    Hero Image
    Champions Trophy या IPL 2025? किसकी ज्यादा है Prize Money

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने जीता। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देकर जीत हासिल की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस जीत के बाद बीसीसीआई ने हाल ही में टीम इंडिया को 58 करोड़ रुपये इनामी राशि के तौर पर देने का एलान किया है। ऐसे में जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्राइज मनी और आईपीएल 2025 की प्राइज मनी की तुलना में किसी ज्यादा है?

    चैंपियंस ट्रॉफी प्राइज मनी या IPL 2025? किसकी ज्यादा है प्राइज मनी

    दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025 Prize Money) की कुल पुरस्कार राशि $6.9 मिलियन (लगभग ₹59 करोड़) तय की गई थी, जो साल 2017 संस्करण की तुलना में 53% ज्यादा रही। बीसीसीआई ने भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए 58 करोड़ रुपये का इनामी राशि देने का एलान किया है।

    अगर इसकी तुलना आईपीएल 2025 की प्राइज मनी से करें तो वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्राइज मनी से कम है। आईपीएल 2025 की विजेता टीम को इनाम के तौर पर 20 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि रनर-अप टीम को 12.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। ऐसे में देखा जाए तो BCCI द्वारा जारी चैंपियंस ट्रॉफी की इनामी राशि (58 करोड़ रुपये) की तुलना में आईपीएल 2025 की प्राइज मनी 38 करोड़ रुपये कम मानी जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 विजेता भारतीय टीम पर धनवर्षा, BCCI ने किया इतने करोड़ रुपये देने का एलान

    टूर्नामेंट
    विनर प्राइज मनी (INR)
    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 58 करोड़ रुपये
    आईपीएल 2025 20 करोड़ रुपये

    Champions Trophy 2025 का खिताब भारतीय टीम ने जीता

    ICC Champions Trophy 2025 के फाइनल मैच में भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए 252 रनों का टारगेट मिला था, जिसमें उसने एक ओवर बाकी रहते हुए लक्ष्य हासिल किया। यह तीसरी बार रहा जब भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। 

    IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है

    आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। यह आईपीएल का 18वीं सीजन होगा, जिसमें पहला मुकाबला 22 मार्च को केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा। इस बार 12 डबल हेडर होंगे।