Team India हुई मालामाल, BCCI ने खोला करोड़ो का खजाना; Champions Trophy 2025 जीतने का मिला इनाम
Team India Gets 58 Crores as Cash Prize भारतीय टीम ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया। अब टीम इंडिया की जीत के बाद बीसीसीआई (BCCI Announces Cash Reward for India) ने खजाना खोला और 58 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर टीम इंडिया को देने का एलान किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Team India Cash Prize BCCI Announced: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया। यह तीसरी बार रहा जब भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती। बीसीसीआई ने अब टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद इनामी राशि देने का एलान किया।
बीसीसीआई (BCCI) ने यह जानकारी दी टीम इंडिया को 58 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। ये इनामी रकम खिलाड़ियों के साथ-साथ कोच और सपोर्ट स्टाफ को भी मिलेगी।
बता दें कि टीम इंडिया ने इससे पहले आखिरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में एक बार फिर 12 साल बाद भारत ने आईसीसी के टूर्नामेंट को अपने नाम किया।
BCCI ने खोली तिजोरी, Team India को Champions Trophy 2025 जीतने के बाद मिलेगा इतने करोड़ का इनाम
दरअसल, बीसीसीआई ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team Prize Money) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) जीतने के बाद इनामी राशि देने का एलान किया। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी मैच गंवाया था और उन्होंने फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया।
अब टीम इंडिया की जीत के बाद बीसीसीआई (BCCI Announces Cash Reward for India) ने खजाना खोला है और 58 करोड़ रुपये इनाम के तौर (Team India get 58 Crores as Cash Reward) पर टीम इंडिया को देने का एलान किया। ये इनामी रकम प्लेयर्स, कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ समेत सिलेक्शन कमेटी के सदस्यों को मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के अनसंग हीरो हैं ये 7 दिग्गज, पर्दे के पीछे से भारत को बना दिया चैंपियन
- इस बीच बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा,
"लगातार दो आईसीसी टाइटल जीतना बेहद स्पेशल है और ये इनामी राशि टीम इंडिया की वैश्विक मंच पर टीम इंडिया के समर्पण और मेहनत को दर्शाता है। नकद पुरस्कार उस कड़ी मेहनत की पहचान है जो हर कोई पर्दे के पीछे करता है। ICC U19 महिला विश्व कप की जीत के बाद 2025 में यह हमारी दूसरी ICC ट्रॉफी भी थी और यह हमारे देश में मजबूत क्रिकेट को दर्शाता है"
- बीसीसीआई के सचिव देवजीत साइकिया ने कहा,
"बीसीसीआई को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को इस इनाम से सम्मानित करने पर गर्व है। विश्व क्रिकेट में उनके लगातार कई सालों की कड़ी मेहनत और रणनीति का ही ये नजीता है। इस जीत ने सफेद गेंद क्रिकेट में भारत की शीर्ष रैंकिंग को सही ठहराया है और हमें यकीन है कि टीम आने वाले सालों में शानदार प्रदर्शन करना जारी रखेंगे। खिलाड़ियों ने जिस तरह का प्रयास किया, उससे एक नया बेंचमार्क सेट किया गया और हमें पूरा विश्वास है कि भारतीय क्रिकेट ग्लोबल स्टेज में बढ़ता जाएगा।"
🚨 NEWS 🚨
BCCI Announces Cash Prize for India's victorious ICC Champions Trophy 2025 contingent.
Details 🔽 #TeamIndia | #ChampionsTrophy https://t.co/si5V9RFFgX
— BCCI (@BCCI) March 20, 2025
- बीसीसीआई के उपाध्यत्र राजीव शुक्ला ने कहा कि आईसीसी खिताब जीतना हमेशा एक खास उपलब्धि होती है और टीम ने इसे सही ढंग से साबित किया। अनुभव और युवा ऊर्जा का सहम मिश्रण उल्लेखनीय रहा और यह जीत भारतीय क्रिकेट के आगे वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा के रूप में काम करेगी।
- बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत उनकी दृढ़ता, सावधानीपूर्वक तैयारी और निडर निष्पादन का प्रतिबिंब है। टीम ने असाधारण कौशल और एकता का प्रदर्शन किया है, जिससे पूरे देश को गर्व है। यह एक विशेष जीत है और आने वाले सालों तक याद रखी जाएगी।
- बीसीसीआई के मानद संयुक्त सचिव, श्री रोहन गौंस देसाई ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत टीम इंडिया की मेजनत और लगन का नतीजा है। जिस तरह से एक टीम की तरह मिलकर जीत के लिए हर खिसाड़ियों ने काम किया, उससे यह सफलता भारतीय क्रिकेट की गहराई और ताकत को उजागर करती है। यह वास्तव में पूरे देश के लिए गर्व का पल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।