Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के अनसंग हीरो हैं ये 7 दिग्‍गज, पर्दे के पीछे से भारत को बना दिया चैंपियन

    Champions Trophy 2025 टीम इंडिया 8 महीने में दूसरी बार चैंपियन बन गई। रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल हुआ। दुबई स्‍टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने न्‍यूजीलैंड को मात देकर ट्रॉफी पर कब्‍जा किया। भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी है। इससे पहले 29 जून को टी20 विश्‍व कप 2024 का फाइनल खेला गया था।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 11 Mar 2025 07:26 PM (IST)
    Hero Image
    भारतीय टीम की जीत में सपोर्ट स्‍टाफ का अहम योगदान। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया 8 महीने में दूसरी बार आईसीसी खिताब पर कब्‍जा जमा चुकी है। रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस दौरान भारतीय टीम ने न्‍यूजीलैंड को मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की। भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी है। इससे पहले 29 जून को टी20 विश्‍व कप 2024 का फाइनल खेला गया था। निर्णायक मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब पर कब्‍जा जमाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम की हो रही तारीफ

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद पूरी भारतीय टीम की जमकर तारीफ हो रही है। चैंपियन बनते ही टीम को हर तरस से बधाइयां मिलीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर, अमित शाह, पूर्व क्रिकेट, फिल्‍म जगत से जुड़े लोग और फैंस अपनी टीम का हौसला बढ़ा रहे हैं। हालांकि, टीम की जीत में प्‍लेयर्स के साथ ही 7 अनसंग हीरो का अहम रोल है। इन लोगों ने पर्दे के पीछे से भारत को चैंपियन बनाने में मदद की। ये सभी टीम इंडिया के सपोर्ट स्‍टाफ का हिस्‍सा हैं।

    टीम इंडिया का सपोर्ट स्‍टाफ

    • हेड कोच: गौतम गंभीर
    • असिस्‍टेंट कोच: अभिषेक नायर
    • असिस्‍टेंट कोच: रयान टेन डोशेट
    • फील्डिंग कोच: टी दिलीप
    • बल्लेबाजी कोच: सितांशू कोटक
    • बॉलिंग कोच: मोर्ने मोर्कल
    • थ्रो डाउन स्‍पेशलिस्‍ट: राघवेंद्र द्विवेदी

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्‍क्वॉड

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 के बाद अब इन ICC ट्रॉफी पर होगी भारतीय टीम की नजर, अगले 5 साल में होंगे इतने इवेंट

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का प्रदर्शन

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। कोई भी टीम रोहित शर्मा एंड कंपनी को नहीं हरा पाई। पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया विजयी रथ पर सवार रही और अंत में ट्रॉफी पर कब्‍जा जमाया। भारत ने ग्रुप स्‍टेज में बांग्‍लादेश, पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड को हराया। सेमीफाइनल में मैन इन ब्‍लू ने ऑस्‍ट्र‍ेलिया को रौंदा। इसके बाद रविवार को खेले गए फाइनल में रोहित की सेना ने न्‍यूजीलैंड को परास्‍त किया।

    • बांग्‍लादेश को 6 विकेट से हराया।
    • पाकिस्‍तान को 6 विकेट से मात दी।
    • न्‍यूजीलैंड को 44 रन से शिकस्‍त दी।
    • ऑस्‍ट्रेलिया को 4 विकेट से रौंदा।
    • न्‍यूजीलैंड को 4 विकेट से पटखनी दी।

    ये भी पढ़ें: अच्‍छा हुआ भारतीय टीम पाकिस्‍तान नहीं गई, Champions Trophy 2025 के बाद पड़ोसी मुल्‍क में आतंकी हमला; ट्रेन हाईजैक