Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अच्‍छा हुआ भारतीय टीम पाकिस्‍तान नहीं गई, Champions Trophy 2025 के बाद पड़ोसी मुल्‍क में आतंकी हमला; ट्रेन हाईजैक

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 05:01 PM (IST)

    Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्‍तान को सौंपी गई थी। इसके बाद भारत सरकार ने साफ कर दिया कि टीम पाकिस्‍तान का दौरा नहीं करेगी। सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान की यात्रा नहीं की। टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला गया और भारतीय टीम ने अपने मैच दुबई में खेले। इतना ही नहीं टीम इंडिया चैंपियन भी बनी।

    Hero Image
    ट्रेन को हाईजैक कर लोगों को बनाया बंधक। इमेज- बीसीसीआई- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्‍तान को सौंपी गई। ऐसे में भारत सरकार ने साफ कर दिया कि उनकी टीम पाकिस्‍तान का दौरा नहीं करेगी। सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान की यात्रा नहीं की। टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला गया और भारतीय टीम ने अपने मैच दुबई में खेले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम के पाकिस्‍तान नहीं जाने से वहां की आवाम के साथ ही पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी नाखुश थे। सभी एक स्‍वर में कह रहे थे कि अन्‍य टीमों की तरह ही भारतीय क्रिकेट टीम भी पाकिस्‍तान में सुरक्षित है। सभी की मांग थी कि भारतीय टीम को पाकिस्‍तान आना चाहिए।

    सरकार ने नहीं लिया रिस्‍क

    हालांकि, भारत सरकार प्‍लेयर्स की सुरक्षा को लेकर जरा भी रिस्‍क नहीं लेना चाहती थी। पाकिस्‍तान में आतंकी घटनाएं आम बात हैं 2009 में श्रीलंका टीम पर हमला हो गया था। कुछ साल पहले ही न्‍यूजीलैंड टीम टेस्‍ट मैच से पहले अपने देश वापस लौट गई थी।

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्‍म होने के बाद ही पाकिस्‍तान में आतंकी हमला हो गया है। आतंकियों ने ट्रैक उड़कर ट्रेन को हाइजैक किया और यात्रियों को बंधक बना लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो 100 से ज्‍यादा यात्री बंधक बना लिए गए हैं। इतना ही मुठभेड़ में सेना के कई जवान मारे जा चुके हैं।

    लोको पायलट हुआ घायल

    आतंकवादियों ने मंगलवार को एक ट्रेन पर गोलीबारी की। इसमें ट्रेन का चालक गंभीर घायल हो गया। यह ट्रेन पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी। बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। बीएलए ने सुरक्षा बलों सहित ट्रेन से लोगों को बंधक बना लिया है। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर गोलीबारी की गई है। इस ट्रेन में करीब 450 यात्री सवार थे।

    ये भी पढ़ें: IND vs NZ: भारतीय टीम बनी चैंपियंस ट्रॉफी की किंग, न्‍यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला लिया; 12 साल का सूखा भी खत्‍म

    भारतीय टीम बनी चैंपियन

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बात करें तो यह भारतीय टीम ने अपने नाम की। फाइलन में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने न्‍यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। इतना ही नहीं पूरे इवेंट के दौरान टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा। भारतीय टीम ने अपने सभी मैचों में जीत दर्ज की। दूसरी ओर मेजबान पाकिस्‍तान का प्रदर्शन शर्मनाक रहा। पहले न्‍यूजीलैंड और फिर भारत से हारकर यह टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 जीतने के बाद कौन-कौन सी सीरीज खेलेगी भारतीय टीम, एक क्लिक में जानें