Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025 जीतने के बाद कौन-कौन सी सीरीज खेलेगी भारतीय टीम, एक क्लिक में जानें

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 04:25 PM (IST)

    भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर चुकी है। रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने न्‍यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। 19 दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम विजयी रथ पर सवार रही। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी भारत वापस लौट चुके हैं।

    Hero Image
    भारतीय टीम ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता बन गई है। रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने न्‍यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी। 19 दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को किसी भी मैच में हार का मुंह नहीं देखना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम अब स्‍वेदश वापस आ चुकी है। ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि टीम का आगे का प्‍लान क्‍या है। भारतीय टीम अपने वाले समय में कौन-कौन सी सीरीज खेलेगी।

    अब आईपीएल में खेला जाएगा

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद भारतीय टीम के साथ ही सपोर्ट स्‍टाफ को लंबा आराम मिलने वाला है। टीम इंडिया अगले 4 महीने कोई सीरीज नहीं खेलने वाली है। हालांकि, इस दौरान आईपीएल 2025 खेला जाएगा। IPL के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता में खेला जाएगा। पहले मैच में पिछले सीजन की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा।

    ये भी पढ़ें: IPL 2025: हो जाइए तैयार... 22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत, जानिए टाइम-वेन्यू से लेकर 10 टीमों के कप्तानों के नाम

    इंग्‍लैंड का दौरा करेगी भारतीय टीम

    आईपीएल 2025 खत्‍म होने के बाद भारतीय टीम इंग्‍लैंड का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी और यह 4 अगस्‍त तक खेली जाएगी। सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच 20 जून से 24 जून के बीच हेडिंग्ले, लीड्स में होगा।

    इसके बाद दूसरा टेस्‍ट 2 से 6 जुलाई के बीच एजबेस्टन, बर्मिंघम में, तीसरा 10 से 14 जुलाई के बीच लॉर्ड्स, लंदन में, चौथा 23 से 27 जुलाई के बीच एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में और आखिरी 31 जुलाई से 4 अगस्‍त के बीच केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम इस साल कोई सीरीज नहीं खेलेगी।

    टेस्‍ट सीरीज का शेड्यूल

    • पहला टेस्‍ट: 20 जून से 24 जून- हेडिंग्ले, लीड्स
    • दूसरा टेस्‍ट: 2 से 6 जुलाई- एजबेस्टन, बर्मिंघम
    • तीसरा टेस्‍ट: 10 से 14 जुलाई- लॉर्ड्स, लंदन
    • चौथा टेस्‍ट: 23 से 27 जुलाई- एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
    • पांचवां टेस्‍ट: 31 जुलाई से 4 अगस्‍त- केनिंग्टन ओवल, लंदन

    ये भी पढ़ें: भारत की जीत के नायक रहे 'Gautam Gambhir', हेड कोच के मास्‍टर प्‍लान ने हिटमैन ब्रिगेड को बनाया चैंपियन