Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NBA, NFL की राह पर BCCI, टी20 वर्ल्ड कप-2024 विजेता टीम को दिया खास तोहफा, देखें Video

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 10:14 PM (IST)

    भारतीय टीम ने पिछले साल बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप-2024 का खिताब अपने नाम किया था। इस टीम के खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने अपने सालाना अवॉर्ड्स में खास तोहफा देकर सम्मानित किया है। बीसीसीआई ने इसकी प्ररेणा अमेरिका की मशहूर लीग एनबीए और एनएफएल से ली है। बीसीसीआई ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया हैा।

    Hero Image
    बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ियों को दिया खास तोहफा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अमेरिका की स्पोर्ट्स लीग एनबीए और एनएफएल से प्ररेणा लेकर पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया को खास तोहफा दिया है। ये तोहफा हाल ही में मुंबई में हुए बीसीसीआई के नमन अवॉर्ड में दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये अवॉर्ड एक फरवरी को हुए थे जिसमें सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों ने हिस्सा लिया था। सचिन को इन अवॉर्ड्स में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला था।

    यह भी पढ़ें- रोहन जेटली को BCCI में मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी! SGM में होगा फैसला

    वर्ल्ड कप विजेता टीम को सम्मान

    टीम इंडिया ने पिछले साल बराबाडोस में साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। टीम इंडिया 17 साल बाद ये ट्रॉफी जीतने में सफल रही थी। इससे पहले भारत ने साल 2007 में ये वर्ल्ड कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। 17 साल के सूखे को खत्म करने वाले खिलाड़ियों बीसीसीआई ने खास चैंपियंस रिंग तोहफे में दी।

    बीसीसीआई ने इसका वीडियो भी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर डाला है। इस रिंग में शीर्ष पर अशोका चक्र बना हुआ है। हर अंगूठी पर उस खिलाड़ी का नाम लिखा है जिसको ये मिली है। नाम के अलावा खिलाड़ी का जर्सी नंबर भी है। इस रिंग में वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों द्वारा दिए गए प्रदर्शन को भी चिह्नित किया गया है।

    सोने और हीरे की अंगूठी

    इस अंगूठी को बेहद खूबसूरत तरीके से तैयार किया गया है। ये सोने की है जिसमे हीरे जड़े हुए हैं। अवॉर्ड शो के दौरान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को ये अंगूठी दी गई। पांड्या , सूर्यकुमार और बुमराह ने आखिरी ओवरों में अपना दमदार खेल दिखाते हुए साउथ अफ्रीका के हाथ से जीत छीन ली थी और भारत को जीत दिलाई थी। इस मैच में विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।

    वर्ल्ड कप जीत के बाद रोहित और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का एलान कर दिया था। इन दोनों के नक्शे कदम पर चलते हुए रवींद्र जडेजा ने भी यही फैसला किया था और खेल के सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कह दिया था। कोहली को फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। भारत तीसरा बार फाइनल में पहुंचा था। इससे पहले 2007 और 2014 में उसने फाइनल में जगह बनाई थी। श्रीलंका ने 2014 में उसे फाइनल में मात दी थी।

    ये चैंपियंस रिंग कल्चर अमेरिकी स्पोर्ट्स लीग में काफी फेमस है। दुनिया की सबसे बड़ी बास्केटबॉल लीग एनएफएल में लंबे समय से विजेता खिलाड़ियों को रिंग देने की परंपरा है। एनएफएल की में सुपर बाउल विजेता को रिंग दी जाती है।

    यह भी पढे़ं- Naman Awards 2025: सचिन तेंदुलकर को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, बुमराह-मंधाना बने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर