Naman Awards 2025: सचिन तेंदुलकर को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, बुमराह-मंधाना बने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर
बीसीसीआई के नमन अवॉर्ड समारोह में वर्तमान टीम के सबसे महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सर्वश्रेष्ठ मेंस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को दिए जाने वाला पाली उमरीगर अवॉर्ड और महिलाओं में टीम की प्रमुख बल्लेबाज स्मृति मंधाना को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

नई दिल्ली, जेएनएन। 'क्रिकेट के भगवान' के नाम से प्रसिद्ध दिग्गज पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को शनिवार को बीसीसीआई ने कर्नल सीके नायडू लाइफ टाइफ अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा। उन्हें यह पुरस्कार बीसीसीआई के पूर्व सचिव और आईसीसी के चेयरपर्सन जय शाह ने सौंपा। 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी के रिकॉर्ड को आज भी कोई नहीं तोड़ सका है।
बीसीसीआई के नमन अवॉर्ड समारोह में वर्तमान टीम के सबसे महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सर्वश्रेष्ठ मेंस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को दिए जाने वाला पाली उमरीगर अवॉर्ड और महिलाओं में टीम की प्रमुख बल्लेबाज स्मृति मंधाना को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुंबई के 51 वर्षीय दिग्गज पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम 664 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में क्रिकेट इतिहास में टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक रन हैं।
💬💬 Don’t let distractions disrupt your career, value everything you have, take the game and country’s name forward.
— BCCI (@BCCI) February 1, 2025
𝗖𝗼𝗹. 𝗖.𝗞. 𝗡𝗮𝘆𝘂𝗱𝘂 𝗟𝗶𝗳𝗲𝘁𝗶𝗺𝗲 𝗔𝗰𝗵𝗶𝗲𝘃𝗲𝗺𝗲𝗻𝘁 𝗔𝘄𝗮𝗿𝗱 winner @sachin_rt's inspirational message to all the cricketers 🙌#NamanAwards pic.twitter.com/5Tyq71ikCk
यहां क्लिक करके देखें नमन अवॉर्ड 2025 की पूरी लिस्टः-
युवा क्रिकेटरों को दिया संदेश
शनिवार को सम्मानित होने के बाद उन्होंने युवा क्रिकेटरों को संदेश दिया, 'हमेशा अपने खेल के मूल्य को समझें और इसका ध्यान रखें। मुझे यह अहसास तब हुआ जब 2013 में मैं अंतिम बार खेलने उतरा कि अब मैं कभी मैदान पर वर्तमान भारतीय क्रिकेटर के रूप में नहीं उतर सकूंगा। इसी तरह जब आप संन्यास लेंगे आपको अनुभव होगा कि कुछ वर्ष पहले आप कहां थे। इसलिए अपने खेल का पूरा आनंद लीजिए क्योंकि अभी वर्तमान भारतीय क्रिकेटर के रूप में आपमें बहुत क्रिकेट बचा है और ध्यान भटकाने वाली चीजों से जितना दूर हो सके रहें।'
बुमराह और मंधाना बने सर्वश्रेष्ठ
आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट और ओवरऑल सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए पिछला वर्ष शानदार रहा है। भारत की इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत में उनकी भूमिका अहम रही है। 31 वर्षीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी प्लेयर आफ द सीरीज थे। उन्होंने कंगारुओं को उन्हीं के घर पर पांच मैचों की सीरीज में 32 विकेट चटकाकर खौफ का दर्शन करा दिया था।
अश्विन को मिला खास सम्मान
आकर्षक शैली से बल्लेबाजी करने वाली स्मृति मंधाना को महिला वर्ग में 2023-24 के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के पुरस्कार से नवाजा गया। 2023-24 सत्र में आईसीसी की वनडे क्रिकेटर आफ द ईयर बनीं मंधाना ने इस प्रारूप में पिछले वर्ष 743 रन बनाए थे, जिसमें रिकार्ड चार शतक भी शामिल थे। 28 वर्षीय बल्लेबाज ने 57.86 के औसत और 95.15 के स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए।
Say Cheese, say the #NamanAward Winners 📸😁 pic.twitter.com/QZYVrm4w1w
— BCCI (@BCCI) February 1, 2025
दिसंबर में कहा इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा
दिसंबर 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को बीसीसीआई के अवॉर्ड समारोह में विशेष पुरस्कार सौंपा गया। अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 537 विकेट चटकाए हैं। वह भारत के दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले और विश्व के आठवें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।