BCCI ने स्टाफ के एलाउंस में की कटौती, ट्रेवल पॉलिसी को लेकर भी उठाया बड़ा कदम
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में कई तरह के बदलाव किए हैं। ऐसे ही कुछ बदलाव बीसीसीआई ने अपने स्टाफ के एलाउंस और ट्रेवल पॉलिसी को लेकर किए हैं। बीसीसीआई ने अपनी वार्षिक आम बैठक में ये फैसला किया है। बीसीसीआई ने नई ट्रेवल पॉलिसी भी जारी की है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को हुई अपनी वार्षिक आम बैठक में कई बड़े फैसले लिए हैं। भारतीय बोर्ड ने अपने सभी विभाग के स्टाफ के दैनिकभत्ते में कटौती करने का फैसला किया है। इसके अलावा बीसीसीआई ने अपनी ट्रेवल पॉलिसी में भी बदलाव किए हैं।
बीसीसीआई ने अभी तक जनवरी से अपने स्टाफ को एलाउंस नहीं दिया है। वहीं बीसीसीआई की मौजूदा ट्रेवल पॉलिसी के मुताबिक, कर्मचारियों को चार दिन तक के ट्रेवल के लिए प्रति दिन 15,000 रुपये मिलते हैं। वहीं ये राशि तब 10,000 हो जाती है तब शेड्यूल लंबा हो जो आम तौर पर आईपीएल और विमंस प्रीमियर लीग के समय होता है। वहीं एक बार का एलाउंस 7500 होता है।
यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर और अजीत आगरकर ने नए कप्तान से क्या कहा? शुभमन गिल ने कर दिया खुलासा
बदल गए नियम
बीसीसीआई की नई नीति के बाद, एक बार के एलाउंस को हटा दिया गया है और अब कमर्चारियों को एक दिन के 10,000 रुपये ही मिलेंगे। बीसीसीआई के सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि टैक्स कटने के बाद ये एलाउंस 6500 हो जाएगा।
बीसीसीआई के वित्तीय विभाग और मीडिया विभाग के स्टाफ को आईपीएल और डब्ल्यूपीएल से अभी तक डेली एलाउंस नहीं मिला है। लेकिन अब नई पॉलिसी आ गई है तो ऐसे में इन लोगों का बकाया भुगतान जल्दी किया जाएगा। इसको और स्पष्ट तरीके से समझें तो जो कर्मचारी आईपीएल के पूरे 70 दिन सफर करता है तो उसे प्रति दिन 10,000 रुपये मिलेंगे यानी उसको कुल सात लाख रुपये मिलेंगे। लेकिन जो पूरे आईपीएल में कुछ ही दिन सफर करेगा तो उसे 60 प्रतिशत ही एलाउंस मिलेगा। जो कर्मचार बिल्कुल भी सफर नहीं कर रहा है उसे 40 प्रतिशत एलाउंस ही मिलेगा। ये पूरी गणना 70 दिन के हिसाब से की जाएगी।
विदेशी दौरे पर क्या होगा?
जहां तक विदेशी दौरों की बात है तो बीसीसीआई के अधिकतर अधिकारियों को 300 डॉलर प्रति दिन दिए जाते हैं। वहीं अधिकारियों को जिसमें अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव शामिल होते हैं, उनको प्रति दिन 1000 डॉलर मिलते हैं। उनको भारत में एक दिन की मीटिंग के लिए 40,000 रुपये मिलते हैं। वहीं घर में कई दिन की ट्रिप के लिए 30,000 रुपये प्रति दिन मिलते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।