Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैरी कर्स्टन में खोली पाकिस्तान क्रिकेट की पोल, बताई अंदर की बात, इस्तीफा देने की असली वजह का किया खुलासा

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 05:25 PM (IST)

    पाकिस्तान टीम के साथ बतौर कोच काम करने वाले गैरी कस्टन ने अब अपना इस्तीफा देने की कई वजहों का खुलासा किया है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में व्यप्त दबाव का जिक्र किया है लेकिन साथ ही कहा है कि वह पाकिस्तान टीम के साथ दोबारा काम तो कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें आजादी चाहिए।

    Hero Image
    गैरी कस्टर्न ने पाकिस्तान क्रिकेट के खोले राज

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट और उसके अंदर की तमाम बुराइयों को पोल खोलकर सामने रख दी है। कस्टर्न को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपनी टीम का कोच नियुक्त किया था, लेकिन छह महीने बाद ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, उन्होंने कहा है कि अगर सबकुछ ठीक रहता है और हालत अच्छे होते हैं तो वह दोबारा पाकिस्तान के कोच बन सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्स्टन के साथ जेसन गिलेस्पी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इन दोनों को पीसीबी ने नई सेलेक्शन कमेटी में से हटा दिया था। कर्स्टन और पीसीबी के बीच टकराव था। कर्स्टन का कहना था कि उन्हें कोच के तौर पर जो ताकत मिलनी चाहिए वो मिल नहीं रही है।

    यह भी पढ़ें- WTC Final 2025: इस बल्‍लेबाज ने डुबोई ऑस्‍ट्रेलिया की नैया, नहीं जीतने दिया फाइनल! टेस्‍ट से ले लेना चाहिए संन्‍यास

    बाहरी ताकत का था असर

    कर्स्टन ने विज्डन से बात करते हुए कहा है कि उनको अपना काम ठीक से करने नहीं दिया जा रहा था और टीम के अंदर बाहरी ताकतों का असर था। उन्होंने कहा, "वो कुछ महीने काफी परेशानी भरे थे। मुझे काफी जल्दी पता चल गया था कि मेरे पास ज्यादा पावर नहीं रहने वाली है। एक बार जब मुझे सेलेक्शन पैनल से हटा दिया गया और कहा गया था कि टीम को संभालो, लेकिन मुझे टीम बनाने की छूट भी नहीं दी गई। एक कोच के तौर पर जब आपका टीम पर कोई सकारात्मक असर नहीं होता तो ये काफी मुश्किल हो जाता है।"

    वापसी कर सकते है कस्टर्न

    हालांकि, कस्टर्न ने कहा है कि वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बतौर कोच लौट सकते हैं लेकिन इसके लिए वह चाहते हैं कि उनके ऊपर बाहर से किसी तरह का दबाव नहीं हो। उन्होंने कहा, "अगर मुझे पाकिस्तान की तरफ से कल बुलावा आता है तो मैं जाऊंगा, लेकिन मैं खिलाड़ियों के लिए जाऊंगा। लेकिन मैं अच्छे हालात में ही वापस लौटूंगा।"

    यह भी पढे़ं- 'वहां जहरीले लोग थे', एबी डिविलियर्स ने अपनी पुरानी IPL टीम को लेकर किया हैरान करने वाला खुलासा, मच गया हड़कंप