Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वहां जहरीले लोग थे', एबी डिविलियर्स ने अपनी पुरानी IPL टीम को लेकर किया हैरान करने वाला खुलासा, मच गया हड़कंप

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 03:51 PM (IST)

    साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपनी पुरानी आईपीएल टीम को लेकर कई तरह के खुलासे किए हैं। उनका कहना है कि इस टीम में कई ऐसे लोग थे जिन्होंने टीम के माहौल को जहरीला बना दिया था। डिविलियर्स ने सालों बाद इस तरह की बातें की है जिसने सभी को हैरान कर दिया है।

    Hero Image
    एबी डिविलियर्स ने अपनी पुरानी आईपीएल टीम को लेकर किया खुलासा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान और तूफानी बल्लेबाजों में गिने जाने वाले एबी डिविलियर्स ने अपनी पुरानी आईपीएल टीम को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है। दाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा है कि उनकी पुरानी आईपीएल टीम में कई जहरीले लोगे थे जिन्होंने टीम के माहौल को खराब कर रखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिविलियर्स लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेले, लेकिन इससे पहले उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स की जर्सी पहनी थी जो उनकी पहली आईपीएल टीम थी। इस टीम को अब दिल्ली कैपिटल्स के नाम से जाना जाता है। डिविलियर्स ने दिल्ली फ्रेंचाइजी को लेकर ही ये बात कही है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'वह टीम के बारे में सोचते ', विराट-रोहित की कप्‍तानी में गिल ने बताया अंतर; फैंस को लग जाएगी मिर्ची

    किसी का नहीं लिया नाम

    डिविलियर्स आईपीएल की शुरुआत यानी 2008 से 2010 तक दिल्ली डेयरडेविल्स से खेले। उन्होंने हाल ही में अपनी पहली आईपीएल टीम के बारे में जो खुलासे किए हैं उनमें किसी का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन कड़े लहजे में निंदा जरूर की है। डिविलियर्स ने क्रिकेट डॉट कॉम से बात करते हुए कहा, "मैं आपको उन खराब लोगों के नाम नहीं बता सकता। आप जानते हैं- दिल्ली डेयरडेविल् बिखरी हुई सी थी। टीम में कई जहरीले लोग थे।"

    उस दौरान दिल्ली की टीम में एक से एक दिग्गज थे। इनमें वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, शिखर धवन, ग्लेन मैक्ग्रा और डेनियर विटोरी के नाम शामिल हैं। इस टीम ने शुरुआती दो सीजनों में प्लेऑफ में कदम रखा था, लेकिन खिताब जीतने में सफल नहीं रही थी।

    'मैं हैरान था'

    डिविलियर्स ने कहा कि उनके लिए मैक्ग्रा और विटोरी जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलना शानदार अनुभव था। उन्होंने कहा, "टीम में कई सारे महान खिलाड़ी थे जिसने मेरे अनुभव को अच्छा बनाया। मुझे अभी भी वो पल याद हैं। मेरे करियर की कुछ शानदार यादें उस दौरान आई थी जिनमें मैक्ग्रा और विटोरी के साथ खेलना शामिल है। ये लोग मेरे हीरो थे। मैं इन्हें देखकर बड़ा हुआ था।"

    डिविलियर्स ने 2010 में पर्याप्त मौके न मिलने और रिटेन न करने को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, "साउथ अफ्रीका में साल 2009 में खेला गया आईपीएल मेरे लिए शानदार रहा था। मैंने उस सीजन अच्छा खेल दिखाया था। अगले साल मुझे लगा था कि मुझे मौके मिलेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मुझसे कहा गया कि मुझे रिटेन किया जाएगा, लेकिन अचानक से मैं नीलामी में था।"

    दिल्ली के बाद डिविलियर्स आरसीबी पहुंचे और इसी फ्रेंचाइजी के साथ उन्होंने आईपीएल से रिटायरमेंट लिया। हाल ही में आरसीबी ने जब अपना पहला आईपीएल जीता था तब डिविलियर्स स्टेडियम में मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें- सगाई के बाद पहली बार ससुराल पहुंचे Rinku Singh का जोरदार स्‍वागत, प्रिया सरोज को देखकर शर्माए!