Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: 'वह टीम के बारे में सोचते ', विराट-रोहित की कप्‍तानी में गिल ने बताया अंतर; फैंस को लग जाएगी मिर्ची

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 03:42 PM (IST)

    IND vs ENG इंग्‍लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा ने टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। ऐसे में शुभमन गिल को टेस्‍ट का नया कप्‍तान नियुक्‍त किया गया। गिल एंड कंपनी इन दिनों इंग्‍लैंड में टेस्‍ट सीरीज की तैयारी में जुटी है। सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो रही है। इस सीरीज से पहले गिल ने रोहित और विराट कोहली की कप्‍तानी पर बात की।

    Hero Image
    टेस्‍ट से संन्‍यास ले चुके रोहित-विराट। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्‍लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। ऐसे में रोहित की विरासत को अब शुभमन गिल के सुपुर्द किया गया है। गिल एंड कंपनी इन दिनों इंग्‍लैंड में टेस्‍ट सीरीज की तैयारी में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो रही है। रोहित के अलावा विराट कोहली भी इस इस सीरीज में भारतीय टीम का हिस्‍सा नहीं हैं। उन्‍होंने भी एक सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिए संन्‍यास का एलान कर दिया था। अब शुभमन गिल ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्‍तानी पर बात की है। उन्‍होंने यह भी बताया कि दोनों की कप्‍तानी में क्‍या अंतर है।

    वह मैदान पर बहुत एक्टिव हैं

    स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में शुभमन गिल ने कहा - "जब मैं विराट कोहली की कप्‍तानी में खेला करता था, तो मैदान पर टेस्ट मैचों में उनकी सक्रियता और उनके विचार और उनकी सोच कुछ ऐसी थी जो मुझे वास्तव में पसंद थी और मैंने उनसे सीखा। वह बहुत एक्टिव हैं, अगर कोई प्‍लान काम नहीं करता है, तो उनके पास एक और प्‍लान होता है। वह गेंदबाजों के साथ अच्छी तरह से कम्‍युनिकेशन करते हैं।"

    वह टीम की भलाई के बारे में सोचते

    रोहित शर्मा की कप्‍तानी को लेकर गिल ने कहा, "रोहित शर्मा अपनी रणनीति के मामले में कप्तान के रूप में बहुत आक्रामक हैं। वह ऐसे व्यक्ति हैं जो सीरीज के दौरान और सीरीज के बाद भी अपने कम्‍युनिकेशन में बहुत स्पष्ट हैं कि वह खिलाड़ियों से क्या चाहते हैं। रोहित भाई जिस तरह का माहौल रखते हैं, भले ही रोहित भाई आपको अपशब्‍द बोल दें, आप इसे अपने दिल पर नहीं लेंगे, यह उनका व्यक्तित्व है। वह टीम और टीम की भलाई बारे में सोचते हैं।"

    विराट कोहली की कप्‍तानी में भारतीय टीम ने 68 टेस्‍ट मैच खेले थे और 40 में जीत दर्ज की थी। 17 में टीम को हार का सामना करना पड़ा था और 11 मुकाबले ड्रॉ रहे थे। वहीं रोहित शर्मा ने 24 टेस्‍ट में भारतीय टीम की कमान संभाली थी। इस दौरान टीम को 12 में जीत मिली थी और 9 शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। इतना ही नहीं 3 मुकाबले ड्रॉ भी हुए।

    ये भी पढ़ें: Father's Day 2025: वामिका ने Virat Kohli के लिए लिखा खास नोट, सोशल मीडिया पर मचा रहा तहलका