Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौतम गंभीर और अजीत आगरकर ने नए कप्तान से क्या कहा? शुभमन गिल ने कर दिया खुलासा

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 06:58 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल ने बताया है कि हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की उनसे क्या बात हुई है। गिल ने कहा है कि वह नए रोल के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। गिल इंग्लैंड दौरे से अपने कप्तानी करियर की शुरुआत कर रहे हैं।

    Hero Image
    शुभमन गिल ने टेस्ट टीम की कप्तानी को लेकर रखी बात

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम को नया कप्तान मिल गया है। रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। गिल अपने कप्तानी करियर की शुरुआत 20 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे से करेंगे। इससे पहले नए नवेले कप्तान ने खुलासा किया है कि हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने उनसे क्या कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत को इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मैच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाना है। इस पहले टीम के खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं और जमकर पसीना बहा रहे हैं। गिल ने इस दौरान बताया है कि कप्तान सौंपने से पहले कोच और चीफ सेलेक्टर्स ने उनसे क्या कहा।

    यह भी पढ़ें- गैरी कर्स्टन में खोली पाकिस्तान क्रिकेट की पोल, बताई अंदर की बात, इस्तीफा देने की असली वजह का किया खुलासा

    गिल को मिली आजादी

    भारत के पूर्व बल्लेबाज दिनेश कार्तिक से स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए गिल ने कहा कि उनको बड़ी जिम्मेदारी मिली है, लेकिन गंभीर और अगरकर ने उन्हें पूरी आजादी दी है। गिल ने कहा कि उनको खुद अपने आप से उम्मीद हैं, लेकिन गिल और अगकर ने उन पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं डाला है।

    गिल ने कहा, "उम्मीदों को लेकर मेरी गौती भाई और अजीत भाई से कई बार बात हुई है। वह चाहते है कि मैं एक कप्तान के तौर पर अपने आप को एक्सप्रेस करूं। यही बात उन्होंने मुझसे कही है। मुझ पर किसी तरह की उम्मीदों का भार नहीं है। वह मुझसे ऐसी किसी चीज की उम्मीद नहीं कर रहे हैं जिसे करने में मैं सझम नहीं हूं। मैं उनकी तरफ से किसी तरह का दबाव महूसस नहीं कर रहा हूं, लेकिन एक कप्तान के तौर पर आपको अपने आप से कुछ आशाएं होती हैं। मेरी मुझसे ही आशाएं हैं उनको मुझसे नहीं हैं।"

    करना चाहते हैं ये काम

    गिल ने कहा कि वह अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को कई खिताब और ट्रॉफियां जिताने के साथ-साथ एक ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं जहां खिलाड़ी अपने आप को सुरक्षित और खुश महसूस करें। गिल ने कहा, "शानदार ट्रॉफियां जीतने के अलावा मैं एक ऐसा माहौल बनाना चाहता हूं जहां हर कोई सुरक्षित महसूस करे और खुश रहे। मैं जानता हूं कि ऐसा माहौल बनाना मुश्किल हो सकता है, खासकर जितनी प्रतिद्वंद्विता और जितने ज्यादा मैच हम खेलते हैं, अलग-अलग टीमों के साथ खेलते हैं। अगर मैं ऐसा करने में सफल रहा तो अच्छा होगा। ये मेरा लक्ष्य है।"

    यह भी पढ़ें- WTC Final 2025: इस बल्‍लेबाज ने डुबोई ऑस्‍ट्रेलिया की नैया, नहीं जीतने दिया फाइनल! टेस्‍ट से ले लेना चाहिए संन्‍यास