BCCI ने भारतीय महिला क्रिकेटरों के लिए केंद्रीय अनुबंध की घोषणा की, Harleen Deol चूकी; 5 युवाओं को मिली जगह
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेटरों के लिए 2024-25 के लिए केंद्रीय अनुबंध की घोषणा की। हरलीन देओल कॉन्ट्रैक्ट नहीं पाने वाली बड़ा नाम रही। युवा श्रेयंका पाटिल और तितस सधू अनुबंध पाने वालों में शामिल रहीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ग्रेड-ए में अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रहीं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए 2024-25 के केंद्रीय अनुबंध की घोषणा की। पिछले साल के विपरीत, जब महिला टीम के लिए केंद्रीय अनुबंध आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किए गए थे, इस बार कुल 16 खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध प्राप्त हुए हैं।
कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप-कप्तान स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ग्रेड-ए में अपनी पोजीशन बरकरार रखने में कामयाब रही हैं। रेणुका ठाकुर, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष और शैफाली वर्मा को ग्रेड-बी में शामिल किया गया है। बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ हालांकि अपनी जगह बरकरार नहीं रख पाईं।
अनुबंध में नए खिलाड़ी शामिल
ग्रेड-सी में यस्तिका भाटिया, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, तितस सधू, अरुंधती रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर को जगह मिली है। श्रेयंका पाटिल, तितस सधू, अरुंधती रेड्डी, अमनजोत कौर और उमा छेत्री अनुबंध में शामिल होने वाली नई खिलाड़ी हैं।
इनके हाथ से फिसला कॉन्ट्रैक्ट
इस साल मेघना सिंह, देविका वैद्य, शब्बीनेनी मेघना, अंजलि सर्वनी और हरलीन देओल केंद्रीय अनुबंध पाने से चूक गईं हैं। हरलीन देओल ने हाल ही में वडोदरा के कोटंबी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक जमाया था। फिर उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 89 रन की उम्दा पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें: भारत ने वनडे में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाकर रिकॉर्ड्स बुक को दहलाया, मंधाना-रावल ने मचाया धमाल
2024-25 के लिए केंद्रीय अनुबंध
- ग्रेड-ए : हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा
- ग्रेड-बी : रेणुका ठाकुर, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष, शैफाली वर्मा।
- ग्रेड-सी: यस्तिका भाटिया, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, तितस सधू, अरुंधती रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर।
🚨 News 🚨
BCCI announces annual player retainership 2024-25 - Team India (Senior Women)#TeamIndia pic.twitter.com/fwDpLlm1mT
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 24, 2025
वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम श्रीलंका में ट्राई-सीरीज में हिस्सा लेकर अपने घर में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियां करेगी। इस सीरीज में तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका की होगी। यह सीरीज अप्रैल और मई के बीच खेली जाएगी। सीरीज के सभी मुकाबले कोलंबो में आर प्रेमदास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप सितंबर में आयोजित होने की प्रबल संभावना है। टूर्नामेंट के मुकाबले वाइजैग, पंजाब, मुल्लानपुर, इंदौर, तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी में होने की संभावना है। यह फैसला बीसीसीआई की शीर्ष परिषद बैठक में लिए गए, जहां भारतीय क्रिकेट से संबंधित कई एजेंडा पर विचार-विमर्श हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।