BCCI की बैठक के बाद बदल जाएगा घरेलू क्रिकेट, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को लेकर किया बड़ा फैसला
बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक में घरेलू क्रिकेट को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए। रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉपी को लेकर बीसीसीआई ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं। बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी का कार्यक्रम जारी कर दिया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को लेकर भी बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया है।
नई दिल्ली, पीटीआई: बीसीसीआई ने शनिवार को हुई अपनी शीर्ष परिषद की बैठक में घरेलू क्रिकेट को लेकर कई अहम फैसले लिए हैं। 2025-26 सत्र से रणजी ट्रॉफी अब 15 अक्टूबर से 28 फरवरी तक दो चरणों में आयोजित की जाएगी और इसके प्रारूप में बदलाव करते हुए प्लेट ग्रुप से अब केवल एक टीम को प्रमोशन और एक टीम को रेलिगेशन मिलेगा, जबकि पहले यह संख्या दो-दो होती थीं।
2018-19 में बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी में उत्तर-पूर्व सहित नौ नई टीमें जोड़ी थीं। हालांकि इससे घरेलू क्रिकेट की गुणवत्ता पर असर पड़ा है। उदाहरण के तौर पर मेघालय ने पिछले सीजन एलीट डिवीजन में खेलते हुए अपने सभी सात मैच हारे। बीसीसीआई के नोट अनुसार, सभी बहुदिवसीय पुरुष प्रतियोगिताएं (सीनियर और जूनियर) में अब 2026-27 सीजन के लिए एक टीम प्रमोट और एक टीम रेलीगेट की जाएगी।
यह भी पढ़ें- जो काम सौरव गांगुली, ब्रेंडन मैक्कलम नहीं कर सके वो कर गए टेम्बा बावुमा, ऐसा करने वाले बने अनोखे कप्तान
रणजी ट्रॉफी की कब होगी शुरुआत
रणजी ट्रॉफी का पहला चरण 15 अक्टूबर से 19 नवंबर और दूसरा चरण 22 जनवरी से एक फरवरी 2026 तक खेला जाएगा। नॉकआउट मुकाबले में छह फरवरी से 28 फरवरी तक होंगे। इसके साथ ही दलीप ट्रॉफी फिर से जोनल प्रारूप में होगी और इसका आयोजन 28 अगस्त से 15 सितंबर तक किया जाएगा। टीमों का चयन जोनल सेलेक्शन कमेटी द्वारा किया जाएगा। वहीं ईरानी कप एक अक्टूबर से पांच अक्टूबर तक खेला जाएगा।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सुपर लीग की घोषणा
बीसीसीआई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सहित सभी वनडे और टी20 टूर्नामेंट्स में प्लेट ग्रुप को दोबारा शामिल किया है। सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के लिए इस बार सुपर लीग स्टेज भी जोड़ा गया है। अब तक क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल होते थे। अब नॉकआउट के लिए क्वालिफाई करने वाली टीमों को सुपर लीग में तीन अतिरिक्त मैच मिलेंगे। ग्रुप ए और ग्रुप बी की शीर्ष टीम फाइनल में भिड़ेगीं।
पिछले सीजन की छह सबसे कमजोर टीमें प्लेट ग्रुप में होंगी। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन इस साल 26 नवंबर से 18 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। इसके अलावा, सभी सफेद गेंद प्रतियोगिताओं में अब हेड-टू-हेड नियम को हटा दिया गया है। अब नेट रन रेट के आधार पर टीमों की प्रगति तय की जाएगी अगर अंकों और जीत की संख्या बराबर हो।
भारत और न्यूजीलैंड के लिए संभावित स्थल
अगले वर्ष भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए संभावित स्थलों पर भी चर्चा हुई। ये सीरीज 11 से 31 जनवरी तक खेली जाएगी। पहला वनडे 11 को हैदराबाद, दूसरा वनडे 14 को राजकोट और तीसरा वनडे 18 जनवरी को इंदौर में खेला जा सकता है। वहीं पहला टी-20 21 को नागपुर, दूसरा 23 को रांची, तीसरा 25 को गुवाहाटी, चौथा 28 को विशाखापत्तनम और पांचवां टी-20 मुकाबला 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।