Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'टीम की जरूरत के हिसाब से खेलना सीख लिया है', टेस्‍ट सीरीज से पहले IPL स्‍टार ने भरी हुंकार

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 08:43 PM (IST)

    भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा है कि उन्होंने टीम की आवश्यकताओं के अनुसार खेलना सीख लिया है और वह इंग्लैंड दौरे पर आईपीएल की लय को जारी रखने की कोशिश करेंगे। प्रसिद्ध ने इस वर्ष आईपीएल में सर्वाधिक 24 विकेट लिए थे। वह अब इंग्लैंड के विरुद्ध 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उत्साहित हैं।

    Hero Image
    टेस्‍ट सीरीज की तैयारी में जुटी भारतीय टीम। इमेज- बीसीसीआई

     बेकनहैम, प्रेट्र : भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा है कि उन्होंने टीम की आवश्यकताओं के अनुसार खेलना सीख लिया है और वह इंग्लैंड दौरे पर आईपीएल की लय को जारी रखने की कोशिश करेंगे। प्रसिद्ध ने इस वर्ष आईपीएल में सर्वाधिक 24 विकेट लिए थे। वह अब इंग्लैंड के विरुद्ध 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उत्साहित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रसिद्ध भारत और भारत ए के विरुद्ध इंट्रा स्क्वायड मैच खेल रहे हैं। प्रसिद्ध ने बीसीसीआई डाट टीवी से कहा, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि जब आपका मौका आए तो आप उसके लिए तैयार रहें लेकिन आप वास्तव में लंबे समय तक ध्यान केंद्रित नहीं रख सकते हैं, खासकर जब आप बाहर बैठे हों, इसलिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप थोड़ा मौज-मस्ती भी करें। जब आप जानते हैं कि आप स्थिति को भांप सकते हैं, तो आप यह सुनिश्चित करते हैं कि आप विशेष परिस्थितियों में अपनी टीम की मदद करें। यह सुनिश्चित करें कि आप पूरी तरह से तैयार रहें, क्योंकि खेल में कुछ भी हो सकता है, यही अपने आप में क्रिकेट की खूबसूरती है।

    प्रसिद्ध ने कहा मुझे लगता है कि हम सभी इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि कब 'स्विच ऑन' और कब 'स्विच ऑफ' करना है। गुजरात टाइटंस की तरफ से आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में जगह बनाने वाले प्रसिद्ध ने कहा कि इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज से पहले यहां कुछ अभ्यास मैच खेलने से टीम को काफी लाभ होगा।

    उन्होंने कहा, हम सभी के लिए मैदान पर कुछ समय बिताना बेहद महत्वपूर्ण है। आज भी हमने यही किया। यह एक अच्छी, बढ़िया और सख्त पिच लग रही है। गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की जबकि बल्लेबाजों ने भी जज्बा दिखाया। जब आप अपने आपस में ही मैच खेलते हैं तो बहुत अच्छा लगता है। हम सभी उत्साहित हैं और जो हो रहा है उसका आनंद ले रहे हैं।