'टीम की जरूरत के हिसाब से खेलना सीख लिया है', टेस्ट सीरीज से पहले IPL स्टार ने भरी हुंकार
भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा है कि उन्होंने टीम की आवश्यकताओं के अनुसार खेलना सीख लिया है और वह इंग्लैंड दौरे पर आईपीएल की लय को जारी रखने की कोशिश करेंगे। प्रसिद्ध ने इस वर्ष आईपीएल में सर्वाधिक 24 विकेट लिए थे। वह अब इंग्लैंड के विरुद्ध 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उत्साहित हैं।
बेकनहैम, प्रेट्र : भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा है कि उन्होंने टीम की आवश्यकताओं के अनुसार खेलना सीख लिया है और वह इंग्लैंड दौरे पर आईपीएल की लय को जारी रखने की कोशिश करेंगे। प्रसिद्ध ने इस वर्ष आईपीएल में सर्वाधिक 24 विकेट लिए थे। वह अब इंग्लैंड के विरुद्ध 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उत्साहित हैं।
प्रसिद्ध भारत और भारत ए के विरुद्ध इंट्रा स्क्वायड मैच खेल रहे हैं। प्रसिद्ध ने बीसीसीआई डाट टीवी से कहा, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि जब आपका मौका आए तो आप उसके लिए तैयार रहें लेकिन आप वास्तव में लंबे समय तक ध्यान केंद्रित नहीं रख सकते हैं, खासकर जब आप बाहर बैठे हों, इसलिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप थोड़ा मौज-मस्ती भी करें। जब आप जानते हैं कि आप स्थिति को भांप सकते हैं, तो आप यह सुनिश्चित करते हैं कि आप विशेष परिस्थितियों में अपनी टीम की मदद करें। यह सुनिश्चित करें कि आप पूरी तरह से तैयार रहें, क्योंकि खेल में कुछ भी हो सकता है, यही अपने आप में क्रिकेट की खूबसूरती है।
प्रसिद्ध ने कहा मुझे लगता है कि हम सभी इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि कब 'स्विच ऑन' और कब 'स्विच ऑफ' करना है। गुजरात टाइटंस की तरफ से आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में जगह बनाने वाले प्रसिद्ध ने कहा कि इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज से पहले यहां कुछ अभ्यास मैच खेलने से टीम को काफी लाभ होगा।
उन्होंने कहा, हम सभी के लिए मैदान पर कुछ समय बिताना बेहद महत्वपूर्ण है। आज भी हमने यही किया। यह एक अच्छी, बढ़िया और सख्त पिच लग रही है। गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की जबकि बल्लेबाजों ने भी जज्बा दिखाया। जब आप अपने आपस में ही मैच खेलते हैं तो बहुत अच्छा लगता है। हम सभी उत्साहित हैं और जो हो रहा है उसका आनंद ले रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।