आउट होकर पवेलियन लौट रहा बल्लेबाज बच्चे पर भड़का, बल्ला लेकर मारने दौड़ा, हैरान करने वाला Video वायरल
क्रिकेट के मैदान पर कई हैरान करने वाले मामले होते हैं। कभी खिलाड़ी अंपायर पर गुस्सा हो जाता है तो कभी खिलाड़ी आपस में ही लड़ बैठते हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बल्लेबाज आउट होने के बाद बच्चे पर गुस्सा निकालता है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर कई बार खेल से ज्यादा बहुत कुछ होता है। हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में दिग्वेश राठी और नीतीश राणा की लड़ाई ने सभी का ध्यान खींचा था। अक्सर मैदान पर खिलाड़ी आपस में लड़ बैठते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक बल्लेबाज आउट होने के बाद एक छोटे बच्चे को बल्ले से मारने के लिए दौड़ता है।
ये वीडियो कहां का है इस पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इसमें बल्लेबाज जो कर रहा है उसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। ये मैच किसी लोकल टूर्नामेंट का है जो इस वीडियो को देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है।
बच्चे ने क्या किया?
दरअसल, जब बल्लेबाज आउट होकर वापस बाहर जा रहा था जब एक बच्चा पीछे से आया और बल्लेबाज के पीछे-पीछे चलते हुए पुंगी बजाने लगा। बल्लेबाज ने पहले तो बच्चे को देखा और इग्नोर किया, लेकिन बच्चा लगातार डांस करते हुए जोर-जोर से आवाज निकाल रहा था। इसी दौरान दूसरा बल्लेबाज मैदान के अंदर आता है तो आउट होने वाला बल्लेबाज उससे कुछ बात करता है और फिर वापस ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने लगता है।
बच्चा इस दौरान रुकता नहीं है और बल्लेबाज के पीछे-पीछे चलता जाता है। तभी बल्लेबाज को गुस्सा आ जाता है और वह पलटकर बच्चे को डांटते हुए बल्ला दिखाते हुए उसे डराने की कोशिश करता है। बच्चा बल्लेबाज के मजे ले रहा था जिससे उसे गुस्सा आ गया।
सोशल मीडिया पर आए गजब रिएक्शन
इस वीडियो को देखने वाले सोशल मीडिया पर गजब रिएक्शन दे रहे हैं। सभी बच्चे के नटखटपन का लुत्फ ले रहे हैं और बल्लेबाज के मजे।
🚨 RARE VIDEO 🚨
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) September 2, 2025
- The batter got out and was going toward the pavilion. A small kid did something that made the batter angry 😆
- A Must Watch Video 😅 pic.twitter.com/SYs7U2khKS
This kid took sending-off the batsman to another level. Not a good idea.
— Merisuno (@NandSahu463076)September 2, 2025
Aisa nahi karna chahiye hurt hota hai
— Crickupdate (@maulikchauhan13) September 2, 2025
यह भी पढ़ें- BCCI ने शुरू की नए टाइटल स्पांसर की खोज, करोड़ों की डील के लिए लगेगी होड़, इन कंपनियों को आवेदन करने की मनाही
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।