Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आउट होकर पवेलियन लौट रहा बल्लेबाज बच्चे पर भड़का, बल्ला लेकर मारने दौड़ा, हैरान करने वाला Video वायरल

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 07:33 PM (IST)

    क्रिकेट के मैदान पर कई हैरान करने वाले मामले होते हैं। कभी खिलाड़ी अंपायर पर गुस्सा हो जाता है तो कभी खिलाड़ी आपस में ही लड़ बैठते हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बल्लेबाज आउट होने के बाद बच्चे पर गुस्सा निकालता है।

    Hero Image
    बल्लेबाज ने बच्चे को बीच मैदान पर दिखाया गुस्सा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर कई बार खेल से ज्यादा बहुत कुछ होता है। हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में दिग्वेश राठी और नीतीश राणा की लड़ाई ने सभी का ध्यान खींचा था। अक्सर मैदान पर खिलाड़ी आपस में लड़ बैठते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक बल्लेबाज आउट होने के बाद एक छोटे बच्चे को बल्ले से मारने के लिए दौड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये वीडियो कहां का है इस पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इसमें बल्लेबाज जो कर रहा है उसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। ये मैच किसी लोकल टूर्नामेंट का है जो इस वीडियो को देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है।

    बच्चे ने क्या किया?

    दरअसल, जब बल्लेबाज आउट होकर वापस बाहर जा रहा था जब एक बच्चा पीछे से आया और बल्लेबाज के पीछे-पीछे चलते हुए पुंगी बजाने लगा। बल्लेबाज ने पहले तो बच्चे को देखा और इग्नोर किया, लेकिन बच्चा लगातार डांस करते हुए जोर-जोर से आवाज निकाल रहा था। इसी दौरान दूसरा बल्लेबाज मैदान के अंदर आता है तो आउट होने वाला बल्लेबाज उससे कुछ बात करता है और फिर वापस ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने लगता है।

    बच्चा इस दौरान रुकता नहीं है और बल्लेबाज के पीछे-पीछे चलता जाता है। तभी बल्लेबाज को गुस्सा आ जाता है और वह पलटकर बच्चे को डांटते हुए बल्ला दिखाते हुए उसे डराने की कोशिश करता है। बच्चा बल्लेबाज के मजे ले रहा था जिससे उसे गुस्सा आ गया।

    सोशल मीडिया पर आए गजब रिएक्शन

    इस वीडियो को देखने वाले सोशल मीडिया पर गजब रिएक्शन दे रहे हैं। सभी बच्चे के नटखटपन का लुत्फ ले रहे हैं और बल्लेबाज के मजे।

    यह भी पढ़ें- BCCI ने शुरू की नए टाइटल स्पांसर की खोज, करोड़ों की डील के लिए लगेगी होड़, इन कंपनियों को आवेदन करने की मनाही

    यह भी पढ़ें- Asia Cup Countdown: जब बांग्लादेश से हारते-हारते बचा भारत, सांसें रोक देने वाले मैच में चोटिल बल्लेबाज ने दिलाई थी टीम इंडिया को खिताबी जीत