Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barinder Sran Retirement: बॉक्‍सर से तेज गेंदबाज बने बरिंदर सरन ने लिया संन्‍यास, हिंदी में पढ़ें उनकी भावुक पोस्‍ट

    Updated: Thu, 29 Aug 2024 08:40 PM (IST)

    Barinder Sran Retirement महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में इंटरनेशनल डेब्‍यू करने वाले बरिंदर सरन ने गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लेने की घोषणा की। वह कई सालों से टीम से बाहर चल रहे थे। उन्‍होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2016 में खेला था। बरिंदर सरन ने इंस्‍टाग्राम पर भावुक पोस्‍ट शेयर कर अपने संन्‍यास का एलान किया है।

    Hero Image
    लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे बरिंदर सरन। इमेज- Barinder Sran इंस्‍टाग्राम

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में इंटरनेशनल डेब्‍यू करने वाले बरिंदर सरन ने गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लेने की घोषणा की। वह कई सालों से टीम से बाहर चल रहे थे। उन्‍होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2016 में खेला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरिंदर सरन ने इंस्‍टाग्राम पर भावुक पोस्‍ट शेयर कर अपने संन्‍यास का एलान किया। इस दौरान उन्‍होंने अपनी जर्नी को बताया। साथ ही कोच से लेकर मैनेजमेंट और साथियों का आभार जताया। आप यहां उनकी भावुक पोस्‍ट हिंदी में पढ़ सकते हैं।

    क्रिकेट ने मुझे अनगिनत और अविश्वसनीय अनुभव दिया 

    बरिंदर सरन ने इंस्‍टाग्राम पर लिखा, 'जैसे ही मैंने ऑफिशियली क्रिकेट से संन्‍यास लिया मैं कृतज्ञता से भरे दिल के साथ अपनी यात्रा को याद करता हूं। 2009 में बॉक्सिंग से स्विच करने के बाद से क्रिकेट ने मुझे अनगिनत और अविश्वसनीय अनुभव दिए हैं। तेज गेंदबाजी जल्द ही मेरा भाग्यशाली आकर्षण बन गई और आईपीएल फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने के लिए दरवाजे खुल गए, अंततः 2016 में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सर्वोच्च सम्मान मिला।'

    ये भी पढ़ें: PAK vs BAN 2nd Test Live Streaming: शर्मनाक हार के बाद पाकिस्‍तान की नजर वापसी पर; जानें कब, कहां और कैसे देखें मुकाबला

    मैं सभी अवसरों का आभारी हूं 

    उन्‍होंने लिखा, 'भले ही मेरा इंटरनेशनल करियर छोटा था, लेकिन उस दौरान बनाई गई यादें हमेशा संजोई रहेंगी। मुझे सही कोच और मैनेजमेंट देने के लिए मैं ईश्वर का सदैव आभारी हूं, जिन्होंने मेरी पूरी जर्नी में मेरा साथ दिया। जैसे ही मैं इस नए अध्याय की शुरुआत कर रहा हूं, मैं क्रिकेट द्वारा मुझे दिए गए अवसरों के लिए बहुत आभारी हूं। अंत में जैसा कि कहा जाता है, "आसमान की तरह, सपनों की भी कोई सीमा नहीं होती", इसलिए सपने देखते रहें।'

    ये भी पढ़ें: Barinder Sran: बांग्‍लादेश सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेटर ने लिया संन्‍यास, MS Dhoni की कप्‍तानी में किया था डेब्‍यू

    comedy show banner
    comedy show banner