Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs BAN 2nd Test Live Streaming: शर्मनाक हार के बाद पाकिस्‍तान की नजर वापसी पर; जानें कब, कहां और कैसे देखें मुकाबला

    Updated: Thu, 29 Aug 2024 06:31 PM (IST)

    PAK vs BAN 2nd Test Live Streaming पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश के बीच इन दिनों टेस्‍ट सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्‍ट में शर्मनाक हार के बाद अब पाकिस्‍तान टीम फिर से बांग्‍लादेश से टकराने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच 30 अगस्‍त से खेला जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि सीरीज का दूसरा टेस्‍ट कब और कहां खेला जाएगा।

    Hero Image
    पाकिस्‍तान की नजर सीरीज में वापसी करने पर। इमेज- पीसीबी

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश के बीच इन दिनों टेस्‍ट सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्‍ट में शर्मनाक हार के बाद अब पाकिस्‍तान टीम फिर से बांग्‍लादेश से टकराने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच 30 अगस्‍त से खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शान मसदू की कप्‍तानी वाली टीम की कोशिश दूसरा टेस्‍ट जीतकर सीरीज बचाने पर होगी। बांग्‍लादेश ने अब तक टेस्‍ट सीरीज में भारत को नहीं हराया है। इसके अलावा विश्व टेस्‍ट चैम्पियनशिप 2025 के लिहाज से भी यह मैच पाकिस्‍तान के लिए जरूरी है।

    बांग्‍लादेश ने रचा था इतिहास

    सीरीज के पहले टेस्‍ट में बांग्‍लादेश ने इतिहास रच दिया था। बांग्‍लादेश ने पाकिस्‍तान को 10 विकेट से हराया था। टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब बांग्‍लादेश ने पाकिस्‍तान को हराया हो। इस हार के साथ ही पाकिस्‍तान का घरेलू मैदान पर लगातार टेस्‍ट जीतने का रिकॉर्ड टूट गया था।

    दूसरे टेस्‍ट के लिए पाकिस्‍तान ने एक दिन पहले ही 12 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। इस टीम में तेज गेंदबाज शाहीद शाह अफरीदी को जगह नहीं दी गई है। जबकि लेग स्पिनर अबरार अहमद को बुलाया गया है। आइए जानते हैं दूसरा टेस्‍ट कब और कहां खेला जाएगा। 

    ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: पहले टेस्‍ट में शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान बोर्ड का बड़ा फैसला, दर्शक जुटाने के लिए आई ये नौबत

    पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट कब खेला जाएगा?

    पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार, 30 अगस्त को सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा।

    पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट कहां खेला जाएगा?

    पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

    पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट टीवी पर कहां देखें?

    भारत में टीवी पर पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट का कोई प्रसारण नहीं होगा।

    पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मोबाइल पर कैसे देखें?

    पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्‍ट की लाइव स्‍ट्रीमिंग भारत में तमाशा एप पर देख सकते हैं।

    इन प्‍लेयर्स को अंतिम 12 में मिली जगह

    शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, अबरार अहमद, मोहम्मद अली, आगा सलमान, सईम अयूब, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद।

    ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम का एलान, मैच विनर खिलाड़ी को किया बाहर