Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BAN vs SA Live Streaming: लाज बचाने उतरेगा बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका फेर न दे सपने पर पानी, एक क्लिक में जानिए कहां देख सकते हैं मैच

    Updated: Mon, 28 Oct 2024 02:46 PM (IST)

    साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को उसके घर में पहले टेस्ट मैच में हरा दिया था। इसी के साथ उसने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त ले ली है। दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 29 अक्टूबर से खेला जाएगा। इस मैच में बांग्लादेश की कोशिश वापसी करने की होगी तो वहीं साउथ अफ्रीका चाहेगा कि वह 2-0 से सीरीज जीते।

    Hero Image
    साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को दी थी मात

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कोशिश मंगलवार से शुरू हो रहे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को हरा सीरीज बराबर करने की होगी। मीरपुर में खेले गए पहले मैच में साउथ अफ्रीका को शानदार जीत मिली थी जिससे उसका आत्मविश्वास काफी ऊपर है। दूसरा टेस्ट मैच जीतकर साउथ अफ्रीका आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की उपनी उम्मीदों को मजबूत करना चाहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं बांग्लादेश की कोशिश साउथ अफ्रीका से बदला लेने की होगी। पहले मैच में मेजबान टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया था जिसका खामियाजा उसे हारकर उठाना पड़ा था। दूसरे टेस्ट मैच में वह जीत हासिल कर सीरीज बराबर करने को उतावली होगी। दोनों टीमें इस मैच से पहले टेस्ट क्रिकेट में कुल 15 बार भिड़ चुकी हैं जिसमें से 13 मैचों में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है।

    यह भी पढ़ें- BAN vs SA: 10 साल बाद दक्षिण अफ्रीका ने एशियाई जमीन पर जीता टेस्‍ट मैच, बांग्‍लादेश को पहले टेस्‍ट में बुरी तरह धोया

    बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

    कब खेला जाएगा बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच?

    बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 29 अक्टूबर यानी मंगलवार से शुरू होगा।

    कहां खेला जाएगा बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच?

    बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच चटोग्राम के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा।

    कहां देख सकते हैं बांग्लादेश औऱ साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच?

    बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच फेन कोड एप और वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

    कितने बजे शुरू होगा बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट?

    बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा।

    यह भी पढ़ें- BAN vs SA: Mushfiqur Rahim ने लिखी नई इबारत, बांग्लादेश के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा