Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BAN vs SA: Mushfiqur Rahim ने लिखी नई इबारत, बांग्लादेश के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा

    Updated: Wed, 23 Oct 2024 12:49 PM (IST)

    बांग्‍लादेश के मुश्फिकुर रहीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर में जारी पहले टेस्‍ट में इतिहास रच दिया है। रहीम ने अपने टेस्‍ट करियर के 6000 रन पूरे किए और वो ये कारनामा करने वाले पहले बांग्‍लादेशी क्रिकेटर बन गए हैं। रहीम ने 93 टेस्‍ट मैचों में 11 शतक और 27 अर्धशतकों की मदद से 6003 रन बनाए। उन्‍होंने अपना टेस्‍ट डेब्‍यू इंग्‍लैंड के खिलाफ 2005 में किया था।

    Hero Image
    मुश्‍फिकुर रहीम ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बांग्‍लादेश के अनुभवी बल्‍लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर में जारी पहले टेस्‍ट में इतिहास रच दिया है। मुश्फिकुर रहीम ने प्रोटियाज के खिलाफ दूसरी पारी में 33 रन बनाए और एक गजब का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुश्फिकुर रहीम ने अपनी पारी के दौरान 6000 रन पूरे किए। रहीम टेस्‍ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले पहले बांग्‍लादेशी क्रिकेटर बने। उन्‍होंने 93 टेस्‍ट में 11 शतक और 27 अर्धशतकों की मदद से 6003 रन बनाए। रबाडा ने क्‍लीन बोल्‍ड करके रहीम की पारी का अंत किया।

    तमीम-शाकिब बहुत पीछे

    बता दें कि मुश्फिकुर रहीम ने 2005 में इंग्‍लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्‍ट में डेब्‍यू किया था। वह बांग्‍लादेश के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज पहले से बने हुए हैं। बांग्‍लादेश के लिए सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट रन बनाने के मामले में दूसरे स्‍थान पर तमीम इकबाल काबिज हैं। इकबाल ने अपने करियर में 5134 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें: दूसरी पारी में भी फेल रहे मुश्फिकुर रहीम, फिर भी रच दिया इतिहास; बनाया बहुत बड़ा रिकॉर्ड

    बांग्‍लादेश के नामचीन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। शाकिब ने 71 टेस्‍ट में 4609 रन बनाए। बांग्‍लादेश के मोमिनुल हक 4269 रन के साथ चौथे स्‍थान पर काबिज हैं। पूर्व कप्‍तान हबीबुल बशर 3026 रन के साथ टॉप-5 की लिस्‍ट को पूरा करते हैं।

    बांग्‍लादेश के टेस्‍ट में टॉप-5 रन स्‍कोरर

    • मुश्फिकुर रहीम - 6003 रन
    • तमीम इकबाल - 5134 रन
    • शाकिब अल हसन - 4609 रन
    • मोमिनुल हक - 4269 रन
    • हबीबुल बशर - 3026 रन

    रहीम का कप्‍तानी रिकॉर्ड

    वैसे, मुश्फिकुर रहीम ने बांग्‍लादेश के लिए टेस्‍ट में कप्‍तानी भी की। उन्‍होंने 34 मैचों में राष्‍ट्रीय टीम का नेतृत्‍व किया, जिसमें सात जीत हासिल की। हालांकि, रहीम का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा और उन्‍हें 18 शिकस्‍त का सामना करना पड़ा।

    बांग्‍लादेश ने बनाई बढ़त

    बांग्‍लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच की बात करें तो मेजबान टीम ने पहली पारी में 106 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 308 रन बनाए। इस तरह प्रोटियाज टीम ने पहली पारी के आधार पर 202 रन की बढ़त बनाई। बांग्‍लादेश ने अपनी दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 71 ओवर में 234/6 का स्‍कोर बनाया और 32 रन की बढ़त हासिल की।

    देखना दिलचस्‍प होगा कि बांग्‍लादेश की टीम विशाल बढ़त हासिल करके दक्षिण अफ्रीका को मात देने में सफल हो पाएगी या नहीं। अगर बांग्‍लादेश की टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही तो मुश्फिकुर रहीम के लिए कीर्तिमान स्‍थापित करने का शानदार तोहफा होगा।

    यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah ने बिखेरी बांग्लादेश के रहीम की गिल्लियां, आउट होने पर स्टार को खुद नहीं हुआ यकीन