Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BAN vs NZ: एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में रहेगा गेंदबाजों का बोलबाला या बल्‍लेबाज उड़ाएंगे गर्दा, जानें पिच रिपोर्ट

    By Abhishek NigamEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Fri, 13 Oct 2023 09:34 AM (IST)

    बांग्‍लादेश और न्‍यूजीलैंड के बीच आज वर्ल्‍ड कप 2023 का 11वां मैच चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जाएगा। न्‍यूजीलैंड की कोशिश मौजूदा टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाने की होगी। बांग्‍लादेश की टीम का प्रयास टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज करने का होगा। न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच में जान‍िए पिच से किसे मदद मिलेगी। चेन्‍नई के मौसम का हाल भी जानें।

    Hero Image
    BAN vs NZ Pitch Report: एमए चिदंबरम स्‍टेडियम पर स्पिनर्स को मिल सकता है फायदा

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। बांग्‍लादेश और न्‍यूजीलैंड के बीच आज वर्ल्‍ड कप 2023 का 11वां मैच चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। इस मुकाबले का लाइव एक्‍शन दोपहर 2 बजे से होगा। टॉस आधे घंटे पहले होगा। न्‍यूजीलैंड की टीम इस समय वर्ल्‍ड कप 2023 की अंक तालिका में शीर्ष स्‍थान पर काबिज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्‍यूजीलैंड के नियमित कप्‍तान केन विलियमसन बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच में उपलब्‍ध रहेंगे, जिससे टीम की ताकत बढ़ेगी। कीवी टीम की कोशिश आज जीत की हैट्रिक लगाने की होगी। वहीं शाकिब अल हसन के नेतृत्‍व वाली बांग्‍लादेश की कोशिश टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने की होगी। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में आज अपना तीसरा मुकाबला खेलेंगी। चलिए आपको बताते हैं कि चेन्‍नई की पिच से किसे मदद मिलने वाली है।

    चेन्‍नई की पिच रिपोर्ट (MA Chidambaram Stadium Pitch Report)

    चेन्‍नई की पिच पर आखिरी मुकाबला भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेला गया था, जो कि लो स्‍कोरिंग रहा था। 8 अक्‍टूबर को खेले गए मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 199 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारत ने चार विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया था। चेन्‍नई की पिच से स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्‍मीद जताई जा रही है। भारतीय टीम के स्पिनर्स यहां अपना जलवा बिखेर चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: 'हमने हाथ मिलाए और Virat Kohli ने कहा...', Naveen Ul Haq ने भारतीय स्‍टार से हुई बातचीत का किया खुलासा

    बांग्‍लादेश और न्‍यूजीलैंड के स्पिनर्स के पास आज अपना दम दिखाने का शानदार मौका होगा। पिच की स्थिति को देखते हुए एक बार फिर लो स्‍कोरिंग मैच में कड़ी टक्‍कर देखने को मिल सकती है। दोनों ही टीमों के पास अच्‍छे स्पिनर्स हैं तो रोमांचक मैच होने की पूरी उम्‍मीद है।

    चेन्‍नई का मौसम (Chennai Weather report)

    चेन्‍नई में न्‍यूजीलैंड के खिलाड़‍ियों को गर्मी से जूझना पड़ सकता है। यहां का तापमान दिन के समय 32 डिग्री सेलसियस रहने का है, जो कि शाम को घटकर 29 डिग्री सेलसियस तक रहने की उम्‍मीद है। बांग्‍लादेश के खिलाड़ी गर्मी में खेलने के आदि हैं तो उन्‍हें कीवी खिलाड़‍ियों की तुलना में यहां फायदा मिल सकता है। देखना दिलचस्‍प होगा कि चेन्‍नई की गर्मी में कौन सी टीम चैंपियन बनकर उभरेगी।

    वर्ल्‍ड कप 2023 से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    चेन्‍नई मैदान के आंकड़े

    चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में अब तक कुल 24 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें लक्ष्‍य का पीछा करने वाली टीम 10 मुकाबलों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है। एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका है। इस आंकड़े को देखते हुए टीमों के लिए टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का विकल्‍प बेहतर साबित हो सकता है।