IND vs AUS Highlights: सिक्स लगाकर केएल राहुल ने दिलाई टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 की पहली जीत, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया है। भारतीय टीम ने चेपॉक में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। कंगारू टीम से मिले 200 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 41.2 ओवर में हासिल किया। केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 97 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, विराट कोहली ने 85 रन का योगदान दिया।

Ind vs Aus Match Highlights: टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया है। भारतीय टीम ने चेपॉक में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। कंगारू टीम से मिले 200 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 41.2 ओवर में हासिल किया। केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 97 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, विराट कोहली ने 85 रन का योगदान दिया।
इससे पहले चेन्नई के एमए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय स्पिनर्स ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को 199 रन पर ऑलआउट किया। रविंद्र जडेजा ने तीन और कुलदीप यादव ने दो बड़े विकेट अपने नाम किए।
केएल राहुल ने सिक्स लगाकर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 में पहली जीत दिलाई है। भारतीय टीम ने चेपॉक में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है। केएल राहुल 97 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, विराट कोहली ने 85 रन की दमदार पारी खेली।
जोश हेजवलुड ने विराट कोहली की 85 रन की दमदार पारी का अंत कर डाला है। भारत को चौथा झटका 168 के स्कोर पर लगा है।
34 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 146 रन लगा दिए हैं। विराट कोहली 77 और केएल राहुल 62 रन बनाकर खेल रहे हैं।
31 ओवर के बाद भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 124 रन लगा दिए हैं। केएल राहुल 56 और विराट कोहली 62 रन बनाकर खेल रहे हैं।
विराट कोहली के बाद केएल राहुल ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। 72 गेंदों में राहुल ने अपनी फिफ्टी पूरी की है।
विराट कोहली ने 77 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। दबाव में कोहली के बल्ले से निकली एक और दमदार पारी। भारतीय टीम अब अच्छी स्थिति में दिखाई दे रही है।
21 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 82 रन लगा दिए हैं। केएल राहुल 40 और विराट कोहली 39 रन बनाकर खेल रहे हैं।
एडम जम्पा के पहले ही ओवर में केएल राहुल ने अपने हाथ खोले हैं। राहुल ने ओवर में तीन चौके जमाते हुए 13 रन बटोरे। 18 ओवर के बाद भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 69 रन लगा दिए हैं।
विराट कोहली और केएल राहुल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। 16 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 52 रन लगा दिए हैं। कोहली 31 और राहुल 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।
14 ओवर का खेल हो गया है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 41 रन लगा दिए हैं। विराट कोहली 23 और केएल राहुल 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।
10 ओवर के बाद भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 27 रन लगा दिए हैं। केएल राहुल 7 और विराट कोहली 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।
विराट कोहली को जीवनदान मिल गया है। जोश हेजवलुड की गेंद को कोहली हवा में खेल बैठे थे, लेकिन मिचेल मार्श कैच को नहीं पकड़ सके। यह कैच छूटा है या मैच, यह देखना होगा अब।
7 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 20 रन लगा दिए हैं। विराट कोहली 12 और केएल राहुल 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
4 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर तीन विकेट खोकर 10 रन लगे हैं। चौथे ओवर का अंत केएल राहुल ने बेहतरीन चौके के साथ किया है। विराट कोहली और राहुल का अब यहां से क्रीज पर खड़ा रहना बड़ा जरूरी है।
यह क्या हो रहा है! ईशान किशन और रोहित शर्मा के बाद अब श्रेयस अय्यर भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। श्रेयस अय्यर ने हेजलवुड की गेंद पर आसान सा कैच थमा दिया। 2 के स्कोर पर भारत ने तीन बड़े विकेट गंवा दिए हैं।
चेन्नई में पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया है। ईशान किशन के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। रोहित को भी जोश हेजलवुड ने खाता नहीं खोलने दिया है।
मिचेल स्टार्क ने ईशान किशन को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी है। भारतीय टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लग गया है।
भारतीय टीम का आगाज करने के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन की सलामी जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है। लक्ष्य 200 का है, लेकिन इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नजर नहीं आया है।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 199 रन बनाए। आखिरी ओवर में सिराज ने मिचेल स्टार्क को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी को समाप्त किया। भारत को वर्ल्ड कप 2023 में पहली जीत के लिए 200 रन बनाने हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने गिरते पड़ते 200 के करीब पहुंच गया है। मिचेल स्टार्क 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वहीं, एडम जम्पा 6 रन बनाकर डटे हुए हैं।
48 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 188/8
आर अश्विन ने कैमरून ग्रीन को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच करवा कर ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका दिया। भारत के स्पिनर्स ने कंगारू बल्लेबाजों बांधकर रख दिया है। पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क बल्लेबाजी कर रहे।
37 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 140/7
कुलदीप यादव ने अपनी स्पिन से चकमा देकर मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा। पैट कमिंस बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
36 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 140/6
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी है। कैमरून ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल को खुलकर बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं दे रहे हैं।
35 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 138/5
रवींद्र जडेजा ने एलेक्स कैरी को LBW आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। वह अपना खाता तक नहीं खोल सके। इसी ओवर की पहली गेंद पर लाबुशेन को आउट किया था।
30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 119/5
रवींद्र जडेजा ने स्मिथ के बाद मार्नस लाबुशेन को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। वह 27 रन ही बना सके। एलेक्स कैरी बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
रवींद्र जडेजा ने अपनी स्पिन से स्टीव स्मिथ को चकमा देते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया। स्मिथ 46 रन बनाकर आउट हुए। मैक्सवेल बल्लेबाजी करने आए हैं। पिछले 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कोई भी बाउंड्री नहीं लगी है।
29 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 118/3
भारत के लिए स्पिनर्स ने बेहतरीन गेंदबाजी की है। कुलदीप, अश्विन और जडेजा ने स्मिथ और लाबुशेन को बांधकर रख दिया है।
26 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 110/2, स्मिथ 46 और लाबुशेन 22 रन बनाकर खेल रहे।
डेविड वॉर्नर के विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया दबाव में है। कुलदीप और अश्विन दोनों ने दबाव बनाए रखा है।
18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 76/2
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिस्ट्री बने कुलदीप यादव ने डेविड वॉर्नर को पवेलियन की राह दिखाई। वॉर्नर ने 41 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 74/2
गेंदबाजी में बदलाव किया गया। कुलदीप यादव अपने पहले स्पेल में दो ओवर कर चुके हैं। डेविड वॉर्नर 40 रन बनाकर तो स्मिथ 31 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। पिच में अतिरिक्त उछाल और टर्न दोनों मिल रहा है।
संभलकर खेल रहे वॉर्नर और स्मिथ के बीच अर्धशकीय साझेदारी हो गयी है। दोनों के बीच 61 रन की साझेदारी हो गई है।
14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 66/1 वॉर्नर 35 और स्मिथ 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
संभलकर खेल रहे वॉर्नर और स्मिथ के बीच अर्धशकीय साझेदारी हो गयी है। दोनों के बीच 61 रन की साझेदारी हो गई है।
14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 66/1 वॉर्नर 35 और स्मिथ 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
हार्दिक के ओवर में स्टीव स्मिथ ने अपने अनुभव का प्रयोग करते हुए दो चौके जड़े। वॉर्नर और स्मिथ दबाव कम करने की कोशिश कर रहे हैं। अश्विन के ओवर में तीन रन बने।
12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 54/1, वॉर्नर 26 और स्मिथ 28 रन बनाकर खेल रहे।
रविचंद्रन अश्विन और डेविड वॉर्नर के बीच बूझो तो जानें का खेल चला। अश्विन की गेंद वॉर्नर की समझ नहीं आ रही। हालांकि, बैकफुट पर जाकर वॉर्नर ने एक शानदार चौका लगाया।
10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 43/1
बुमराह की हुई वापसी। जसप्रीत बुमराह अपने स्पेल का चौथा जबकि पारी का 9वां ओवर करने आए। पहली गेंद पर वॉर्नर ने मिडविकेट की दिशा में शॉट खेलकर एक रन लिया। तीसरी गेंद पर स्मिथ ने सिंगल लिया। इस ओवर में 4 रन बने।
9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 36/1। डेविड वॉर्नर 19* और स्टीव स्मिथ 17* रन बनाकर खेल रहे हैं।
गेंदबाजी में नया बदलाव। रविचंद्रन अश्विन को कप्तान रोहित शर्मा ने पावरप्ले के अंदर आजमाया। अश्विन पारी का आठवां ओवर करने आए। वॉर्नर ने पहली गेंद पर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। अश्विन ने स्मिथ को तीन गेंदें डॉट खिलाई। पांचवीं गेंद पर स्मिथ सिंगल निकालने में कामयाब हुए। आखिरी गेंद पर वॉर्नर ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी। इस ओवर में 3 रन बने।
8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 32/1। डेविड वॉर्नर 16* और स्टीव स्मिथ 16* रन बनाकर खेल रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह की जगह हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने आए। पांड्या ने पारी का सातवां ओवर डालने की जिम्मेदारी संभाली। वॉर्नर ने दूसरी गेंद पर गेंदबाज के पास से दमदार शॉट खेलकर शानदार चौका जमाया। चौथी गेंद पर वॉर्नर ने एक और शानदार चौका जमाया। आखिरी गेंद पर स्मिथ ने भी अपने हाथ खोलते हुए चौका जमा दिया। यह काफी महंगा ओवर रहा, जिसमें 13 रन बने।
7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 29/1। डेविड वॉर्नर 14* और स्टीव स्मिथ 15* रन बनाकर खेल रहे हैं।
डेविड वॉर्नर ने जो दमदार चौका लगाया, उसमें लगता है कि हार्दिक पांड्या की ऊंगली पर गेंद लगते हुए गई है। हार्दिक पांड्या इस समय फिजियो से उपचार ले रहे हैं। जब ऊंगली के भाग पर गेंद लगती है तो काफी दर्द होता है। देखना होगा कि हार्दिक पांड्या आगे गेंदबाजी करेंगे या नहीं।
मोहम्मद सिराज ने अपने स्पेल का तीसरा ओवर डाला। उन्होंने पहले दो ओवर में एक-एक बाउंड्री खर्च की थी। अब दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने जबरदस्त वापसी करके मेडन ओवर डाला। सिराज ने स्मिथ को छह गेंदों में एक भी रन बनाने का मौका नहीं दिया। शानदार लाइन और लेंथ का मुजायरा पेश किया।
6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16/1। स्टीव स्मिथ 11* और डेविड वॉर्नर 5* रन बनाकर खेल रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह अपने स्पेल का तीसरा और पारी का पांचवां ओवर करने आए। स्टीव स्मिथ ने पहली ही गेंद पर कवर्स की दिशा में शानदार बाउंड्री जमाई। बुमराह ने शानदार वापसी करते हुए अगली तीन गेंदें डॉट डाली। पांचवीं गेंद पर स्मिथ ने तेजी से एक रन चुराया। इस ओवर में 5 रन बने।
5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16/1। स्टीव स्मिथ 11* और डेविड वॉर्नर 5* रन बनाकर खेल रहे हैं।
मोहम्मद सिराज पारी का चौथा ओवर करने आए। चौथी गेंद पर स्मिथ ने मिडविकेट के पास से चौका जमाया। आखिरी गेंद पर स्मिथ ने मिड ऑन की दिशा में हल्के हाथों से शॉट खेलकर तेजी से सिंगल लिया। इस ओवर में 5 रन बने।
4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11/1। स्टीव स्मिथ 6* और डेविड वॉर्नर 5* रन बनाकर खेल रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह ने तीसरे ओवर में भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। दूसरी गेंद पर मिचेल मार्श को स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। मिचेल मार्श 6 गेंदों में बिना खाता खोले आउट हुए। स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए।
3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6/1। डेविड वॉर्नर 5* और स्टीव स्मिथ 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए पारी का पहला ओवर डाला। डेविड वॉर्नर ने दूसरी गेंद पर सिंगल लिया। इसके बाद मिचेल मार्श ने चार गेंदें डॉट खेली। बुमराह ने ओवर में केवल 1 रन दिया।
1 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1/0। डेविड वॉर्नर 1* और मिचेल मार्श 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
रोहित शर्मा ने कहा, यहां की परिस्थितियां गेंदबाजों के लिए हैं, थोड़ी सी धीमी तरफ। मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा तो गेंद टर्न होगी। हमने अपने सभी विभाग पूरे किए हैं। दुर्भाग्यवश शुभमन गिल समय पर रिकवर नहीं हुए। ईशान किशन ने उनकी जगह ली है।
पैट कमिंस ने कहा, हम अच्छी स्थिति में हैं। हमें मैच टाइम और तरोताजा होने के लिए संतुलित समय मिला। ट्रेविस हेड अभी भी एडिलेड में हैं और मार्कस स्टोइनिस खेलने के लिए अभी तैयार नहीं हैं।
डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मैच से पहले बल्लेबाजी की नॉकिंग करते हुए पूर्व कप्तान विराट कोहली।
जसप्रीत बुमराह ने कहा, शरीर अच्छा महसूस कर रहा है। आपको टीम के लिए योगदान देने की कमी खलती है तो इस टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित हूं। हम उन चुनिंदा भाग्यशाली लोगों में शामिल हैं, जिन्हें घर पर वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला। ऑस्ट्रेलिया से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। हम लोग राहत महसूस कर रहे हैं क्योंकि हाल ही में काफी क्रिकेट खेली है। हम तरोताजा हैं और ट्रेनिंग भी कर चुके हैं जबकि वॉर्म-अप मैच खेलने को नहीं मिला। हम मौके का आनंद उठाने की कोशिश करेंगे क्योंकि बड़े टूर्नामेंट में आप ज्यादा सोच लेते हो और स्थिति को बिगाड़ लेते हो। यहां गर्मी ज्यादा है।
भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच के बारे में अहम अपडेट दी है। दिनेश कार्तिक ने बताया कि चेन्नई की पिच स्पिनरों के लिए मददगार है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि शुभमन गिल को मैच से बाहर अभी नहीं समझा जा रहा है, लेकिन विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि वो आज के मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। ऐसे में ईशान किशन शुभमन गिल की जगह ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन को चेन्नई की पिच देखते हुए प्लेइंग 11 में मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। टॉस के समय टीम की प्लेइंग 11 का आधिकारिक रूप से पता चलेगा।
- एमए चिदंबरम स्टेडियम ने सात वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी की है। ऑस्ट्रेलिया ने इसमें से तीन मैच खेले और हर बार जीत दर्ज की। 1987 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने यहां भारत को ग्रुप स्टेज मैच में 1 रन से पटखनी दी। इसके बाद जिंबाब्वे को 96 रन के विशाल अंतर से मात दी। न्यूजीलैंड के खिलाफ कंगारू टीम ने 297 रन के लक्ष्य का सफल पीछा किया।
- 1987 वर्ल्ड कप में शिकस्त के अलावा भारत ने चेपॉक में विश्व कप का एक और मैच खेला। 2011 वर्ल्ड कप में भारत ने यहां वेस्टइंडीज को 80 रन से शिकस्त दी थी।
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2019 वर्ल्ड कप के बाद 12 मुकाबले हुए। दोनों टीमों ने 6-6 में जीत दर्ज की।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वर्ल्ड कप 2023 का हाई वोल्टेज मैच होना है। क्या आप तैयार हैं।
