टी-20 टीम से होगी बाबर, रिजवान और अफरीदी की छुट्टी; पाकिस्तानी सिलेक्टर्स का बड़ा फैसला
पाकिस्तानी सिलेक्टर्स ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के विरुद्ध आगामी टी-20 सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों बाबर आजम मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी को किसी भी तरह की भूमिका देने की संभावना से इनकार कर दिया है। आकिब जावेद अलीम डार अजहर अली और असद शफीक सहित पाकिस्तानी सिलेक्टर्स अगले सप्ताह वेस्टइंडीज और बांग्लादेश में होने वाली सीरीज के लिए टी-20 टीम की घोषणा कर सकते हैं।

कराची, प्रेट्र : पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के विरुद्ध आगामी टी-20 सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी को किसी भी तरह की भूमिका देने की संभावना से इनकार कर दिया है। आकिब जावेद, अलीम डार, अजहर अली और असद शफीक सहित पाकिस्तानी चयनकर्ता अगले सप्ताह वेस्टइंडीज और बांग्लादेश में होने वाली सीरीज के लिए टी-20 टीम की घोषणा कर सकते हैं। ये दोनों सीरीज जुलाई-अगस्त में खेली जाएंगी।
चयनकर्ताओं और मुख्य कोच माइक हेसन ने बाबर, रिजवान और शाहीन को पहले ही बता दिया है कि आगामी टी20 सीरीज के लिए उनकी जरूरत नहीं है और उन्हें आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तथा एकदिवसीय प्रारूप पर अधिक ध्यान देना चाहिए। पाकिस्तान को जुलाई के आखिरी सप्ताह में वेस्टइंडीज का दौरा करना है जहां उसे तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं। कैरेबियाई देशों में खेलने के बाद पाकिस्तान की टीम तीन मैच की टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश जाएगी लेकिन अगस्त में होने वाली इस सीरीद को पांच मैच की करने का सुझाव दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Pat Cummins ने एक बार फिर फाइनल में बिखेरा जलवा, 'छक्का' जड़कर रिकॉर्ड्स बुक को किया तितर-बितर
पाकिस्तान को अगस्त के आखिर में अफगानिस्तान की टी20 टीम की भी मेजबानी करनी है। यह सब सितंबर में होने वाले एशिया कप (अभी तक पुष्टि नहीं हुई है) और अगले साल की शुरुआत में होने वाले आइसीसी टी-20 विश्व कप की तैयारी का हिस्सा है। राष्ट्रीय चयनकर्ता के करीबी एक सूत्र ने बताया कि पैनल और हेसन टी-20 टीम में नए युवा खिलाडि़यों को अधिक मौका देना चाहते हैं। सूत्र ने कहा, विचार यह है कि अगर चीजें खराब होती हैं तो चयनकर्ता हमेशा बाबर, रिजवान और शाहीन को दोबारा चुन सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।