Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pat Cummins ने एक बार फिर फाइनल में बिखेरा जलवा, 'छक्‍का' जड़कर रिकॉर्ड्स बुक को किया तितर-बितर

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 07:11 PM (IST)

    वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी की। कमिंस की धारदार गेंदबाजी के सामने पूरी प्रोटियाज टीम 138 रन पर ढेर हो गई। कमिंस ने 18.1 ओवर गेंदबाजी की और 1.50 की इकोनॉमी से 28 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही कंगारू कप्‍तान ने रिकॉर्ड्स बुक को किया तितर-बितर कर दिया।

    Hero Image
    पैट कमिंस ने 6 विकेट चटकाए। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान पैट कमिंस ने साउथ अफ्रीका के छक्‍के छुड़ा दिए। कमिंस की आग उगलती गेंदबाजी के सामने पूरी प्रोटियाज टीम ने घुटने टेक दिए और टीम 138 रन पर ढेर हो गई। कमिंस ने 18.1 ओवर गेंदबाजी की और 1.50 की इकोनॉमी से 28 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही कंगारू कप्‍तान ने रिकॉर्ड्स बुक को किया तितर-बितर कर दिया। कमिंस के टेस्‍ट में 300 विकेट पूरे हो गए हैं। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 8वें ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमिंस ने बनाए कई रिकॉर्ड

    पैट कमिंस लॉर्डस में बेस्‍ट टेस्‍ट बॉलिंग करने वाले कप्‍तान बन गए हैं। उन्‍होंने इंग्‍लैंड के कप्‍तान बॉब विलिस को पीछे छोड़ दिया है। 

    • पैट कमिंस: 6-28
    • बॉब विलिस: 6-101
    • गब्बी एलन: 5-35
    • गब्बी एलन: 5-42
    • डेनियल विटोरी: 5-69

    टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्‍ट्राइक रेट (न्यूनतम 300 विकेट)

    • 39.1: कागिसो रबाडा
    • 42.3: डेल स्टेन
    • 43.4: वकार यूनुस
    • 45.7: पैट कमिंस
    • 46.7: मैल्कम मार्शल

    बतौर कप्‍तान सर्वाधिक 5 विकेट हॉल

    • 12 बार: इमरान खान
    • 9 बार: रिची बेनाउड
    • 9 बार: पैट कमिंस
    • 8 बार: बिशन सिंह बेदी
    • 7 बार: कोर्टनी वॉल्श
    • 7 बार: जेसन होल्डर

    ये भी पढ़ें: 'कप्तान 1-2 महीने में नहीं बनते', शुभमन गिल को मिला भारतीय दिग्‍गज का साथ; कड़ी आलोचनाओं से बचाया

    लॉर्ड्स में टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले कप्तान

    पैट कमिंस लॉर्ड्स में टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले कप्तानों की लिस्‍ट में शामिल हो गए हैं। गब्बी एलन ने भारत के खिलाफ 1936 में यह कारनामा किया था। इसके बाद 1982 में बॉब विलिस और 2008 में डेनियल विटोरी भी यह कारनामा कर चुके हैं।

    • 5/35 और 5/43: गब्बी एलन बनाम भारत, 1936
    • 6/101: बॉब विलिस बनाम भारत, 1982
    • 5/69: डेनियल विटोरी बनाम इंग्लैंड, 2008
    • 6/28: पैट कमिंस बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2025

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टेस्‍ट सीरीज से पहले बोले Gautam Gambhir, इंग्लैंड दौरे को यादगार बनाने के लिए हर गेंद पर चुनौती पेश करें