Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान ने नए WTC साइकिल के लिए कसी कमर, इस दिग्‍गज को सौंपी हेड कोच की जिम्‍मेदारी

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 12:22 PM (IST)

    Azhar Mahmood पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नए WTC साइकिल की तैयारी शुरू कर दी है। पीसीबी ने सोमवार को ऑलराउंडर अजहर महमूद को अपना नया कार्यवाहक रेड-बॉल हेड कोच घोषित किया है। अजहर पाकिस्तान की मेंस टीम के गेंदबाजी कोच और सहायक हेड कोच रह चुके हैं। अपने मौजूदा कॉन्‍ट्रैक्‍ट के समाप्‍त होने तक वह इस पद पर बने रहेंगे।

    Hero Image
    अजहर महमूद को सौंपी गई जिम्‍मेदारी। इमेज- एक्‍स-पीसीबी

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद को अपना नया कार्यवाहक रेड-बॉल हेड कोच घोषित किया है। अजहर लंबे समय तक पाकिस्तान की मेंस टीम के गेंदबाजी कोच और सहायक हेड कोच रहे हैं।

    बोर्ड ने अब उन्‍हें नई जिम्‍मेदारी सौंपी है। अपने मौजूदा कॉन्‍ट्रैक्‍ट के समाप्‍त होने तक वह इस पद पर बने रहेंगे। पीसीबी को भरोसा है कि अजहर इस रोल में सफल हो सकते हैं। उन्हें खिलाड़ी और कोच के रूप में पहले भी अनुभव है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहायक कोच भी रहे हैं महमूद

    एक विज्ञप्ति में कहा गया, "अनुभवी क्रिकेट खिलाड़ी अजहर महमूद अपने शानदार अनुभव के साथ इस भूमिका में आए हैं। नेशनल टीम के असिस्‍टेंट हेड कोच के रूप में काम करने के बाद अजहर लंबे समय से टीम के रणनीतिक कोर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। खेल के बारे में उनका गहरा ज्ञान, इंटरनेशनल अनुभव और इंग्लिश काउंटी सर्किट में सिद्ध सफलता के साथ, उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त बनाता है।"

    पीसीबी ने जताया भरोसा 

    विज्ञप्ति में कहा गया, "उनकी रेड बॉल की विरासत दो काउंटी चैम्पियनशिप खिताबों से रेखांकित होती है। एक उपलब्धि जो उनके नेतृत्व, स्किल और उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के बारे में बहुत कुछ कहती है। पीसीबी को विश्वास है कि अजहर के गाइडेंस में लाल गेंद की टीम वैश्विक मंच पर अपनी ताकत, अनुशासन और प्रदर्शन में आगे बढ़ती रहेगी।"

    ये भी पढ़ें: लीड्स टेस्‍ट में कैसे बाजी पलट देते विराट कोहली, गिल से कहां हो गई चूक; भारतीय दिग्‍गज ने बताया तरीका

    पाकिस्‍तान आएगी साउथ अफ्रीका टीम

    पूर्व तेज गेंदबाज और 1992 आईसीसी मेंस क्रिकेट विश्व कप विजेता आकिब जावेद पिछले साल के अंत में ऑस्ट्रेलियाई जेसन गिलेस्पी के जाने के बाद से रेड-बॉल कोच की भूमिका निभा रहे थे। महमूद का पहला काम टीम को नए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल के लिए तैयार करना होगा। यह इस साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका के दो मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के साथ ही शुरू होने वाला है।

    ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah को आराम देने के फैसले पर भड़के AB De Villiers, डेल स्टेन का उदाहरण देकर गंभीर को लताड़ा