Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jasprit Bumrah को आराम देने के फैसले पर भड़के AB De Villiers, डेल स्टेन का उदाहरण देकर गंभीर को लताड़ा

    टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में तीन मैच ही खेलेंगे। उनके वर्कलोड को देखते हुए ये फैसला लिया गया है लेकिन उन्हें आराम देने के फैसले पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान रह चुके एबी डिविलयर्स (AB De Villiers) ने सहमति नहीं जताई। उनका मानना है कि बुमराह को पांचों मैच खिलाना चाहिए।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 30 Jun 2025 11:43 AM (IST)
    Hero Image
    Jasprit Bumrah के वर्कलोड मैनेजमेंट पर क्या बोले AB De Villiers?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। AB De Villiers on Jasprit Bumrah: साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देने के फैसले पर सहमति नहीं जताई।

    भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने लीड्स में 5 विकेट से गंवाया। अब दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है।

    इस टेस्ट से पहले कोच गौतम गंभीर ने जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर बात की थी कि वह तीन टेस्ट मैच खेलेंगे। अब उनके इस फैसले पर एबी डिविलियर्स ने बयान दिया है।

    डिविलियर्स ने कोच गंभीर और भारतीय टीम मैनेजमेंट को निशाने पर लिया है। उन्होंने पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन का उदाहरण देकर बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने की सलाह दी।

    Jasprit Bumrah के वर्कलोड मैनेजमेंट पर क्या बोले AB De Villiers?

    दरअसल, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), अपनी धरती हो या विदेशी सरजमीं हर जगह शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं। वह टीम इंडिया के सबसे बड़े हथियार हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वह सिर्फ तीन ही मैच (Ind vs Eng Test 2025) खेलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके वर्कलोड को देखते हुए ये फैसला लिया गया है, लेकिन उन्हें आराम देने के फैसले पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान रह चुके एबी डिविलयर्स (AB De Villiers) ने सहमति नहीं जताई।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: बुमराह और कुलदीप को लेकर पूर्व कप्तान की बात सुनेंगे गौतम गंभीर और शुभमन गिल?

    उन्होंने एक वक्त के महान गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn)का उदाहरण देते हुए वर्कलोड मैनेज करने की बात कही। स्टेन भी जिस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की टीम का हिस्सा होते थे, तो वह सभी मैच खेलते थे। डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

    "बुमराह संभवत: इस समय सभी फॉर्मेट में दुनिया के शीर्ष गेंदबाज हैं। इसलिए यह फैसला करना काफी मुश्किल है कि उन्हें आराम देने का तरीका क्या है। मेरी राय में टेस्ट क्रिकेट खेल का सर्वोच्च प्रारूप है। ऐसे में बुमराह की सबसे ज्यादा जरूरत इस टेस्ट सीरीज में है कि वह पांचों मैच खेलें।"

    उन्होंने आगे कहा कि हम डेल स्टेन के साथ यही किया करते थे। उन्हें कम महत्वपूर्ण टी20 और वनडे सीरीज में आराम दिया जाता था। स्टेन को ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत के खिलाफ उनके घर में बड़ी टेस्ट सीरीज के लिए तैयार रहने के लिए कहा जाता था। कुछ हद तक न्यूजीलैंड के खिलाफ भी, यह तब की रैंकिंग पर निर्भर करता था।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: पहले टेस्‍ट में क्‍या था इंग्‍लैंड का प्‍लान? बुमराह से खौफ खा रही थी टीम, जेमी स्मिथ ने किया खुलासा

    भारतीय टीम मैनेजमेंट पर भी लगाए आरोप

    पूर्व प्रोटियाज कप्तान AB De Villiers ने भारतीय टीम मैनेजमेंट पर खिलाड़ियों का सही से प्रबंधन नहीं करने का आरोप लगाया और कहा,

    "तो, मुझे नहीं पता कि यह कुप्रबंधन था या शायद इसलिए कि वह हाल ही में चोट से वापस आए हैं, उन्होंने आईपीएल को वॉर्मअप चरण के रूप में देखा। शायद, बुमराह सर्जन के पास गया, जिसने उसे बताया आप पांच टेस्ट मैच नहीं खेल सकते। इसलिए, मेरा मतलब है कि आपको इसका सम्मान करना होगा और दिन के अंत में यह टीम इंडिया पर निर्भर है कि वह उसे अच्छी तरह से संभाले।"