Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND W vs AUS W: तीसरे वनडे से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, एक गलती के कारण आईसीसी ने काट ली जेब

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 05:53 PM (IST)

    मुल्लांपुर वनडे में धीमी ओवर गति के कारण ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम पर जुर्माना लगाया गया। आईसीसी मैच रेफरी जीएस लक्ष्मी ने यह जुर्माना लगाया क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित समय में दो ओवर कम किए थे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है इसलिए औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी।

    Hero Image
    ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम पर मुल्लांपुर (चंडीगढ़) में भारत के विरुद्ध दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में धीमी ओवर गति के लिए शुक्रवार को मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। ऑस्ट्रेलिया को बुधवार को दूसरे वनडे मैच में 102 रन से हार का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित समय में दो ओवर कम किए थे जिसके लिए आईसीसी की मैच रेफरी जीएस लक्ष्मी ने उस पर यह जुर्माना लगाया। आईसीसी ने कहा कि खिलाड़ि और खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित अनुच्छेद 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर कम करने के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।

    ऑस्ट्रेलिया ने जुर्मानाल किया स्वीकार

    ऑस्ट्रेलिया ने अपने ऊपर लगे जुर्माने को स्वीकार कर लिया है। मैच रैफरी जीएस लक्ष्मी ने ऑस्ट्रेलिया पर ये जुर्माना लगाया। टीम तय समय से दो ओवर पीछे थी इसी कारण ये फैसला किया गया। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हिली ने इसे मंजूर कर लिया। आईसीसी ने बताया, "ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हिली को दोषी पाया गया और उन्होंने प्रस्तावित सजा को मंजूर कर लिया। इसलिए कोई औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।"

    मैदानी अंपायर वृंदा राठी, जनानी नारायानन और थर्ड अंपायर लॉरेन एगेनहेग के अलावा चौथी अंपायर गायत्री वेणुगोपालन ने ए हिली के ऊपर ये आरोप लगाए थे।

    तीसरे मैच पर नजरें

    दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे मैच कल खेला जाएगा। भारत के पास इतिहास रचने का शानदार मौका है। वह पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम कर सकती है। इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने दूसरे मैच में शानदार जीत हासिल की थी और तीसरे मैच में भी उसकी नजरें इसी फॉर्म को बरकरार रखने पर हैं।

    यह भी पढ़ें- IND W vs AUS W: इतिहास रचने उतरेगी हरमनप्रीत की सेना, पहली बार होगा ये कारनामा!

    यह भी पढ़ें- स्मृति मंधाना ने 77 गेंदों पर जड़े 100 रन, भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज शतक