Ashes 2025-26: सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया स्क्वॉड का एलान, 4 जनवरी से शुरू होगा मुकाबला
कप्तान पैट कमिंस को एशेज सीरीज के बचे हुए मैचों के लिए आराम दिया गया है। स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे। कमिंस पीठ के निचले हिस्से में चो ...और पढ़ें

4 जनवरी से खेला जाएगा मुकाबला।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2025-26 के 5वें और अंतिम टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। यह मुकाबला 4 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया टीम सीरीज में पहले ही 3-1 की बढ़त बना चुकी है। पिछला मुकाबला इंग्लैंड ने जीता था, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की नजर वापसी पर होगी। कंगारू टीम ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड में कोई बदलाव नहीं किया है।
स्मिथ करेंगे कप्तानी
कप्तान पैट कमिंस को एशेज सीरीज के बचे हुए मैचों के लिए आराम दिया गया है। स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे। कमिंस पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण शुरुआती दो टेस्ट नहीं खेल पाए थे। उन्होंने एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी में वापसी की, जहां टीम ने जीत हासिल कर एशेज पर कब्जा जमाया। हालांकि, मैनेजमेंट ने अब कमिंस को आराम देने का फैसला किया है ताकि उनके वर्कलोड को कंट्रोल कर सकें। टी20 विश्व कप 2026 से पहले उनका फिट रहना जरूरी है।
Australia has released its squad for Sydney, but do they need to make any moves for the next #Ashes Test?
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 1, 2026
More: https://t.co/5RRzXKNq8Q pic.twitter.com/39cpBpknbn
अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर को लेकर चल रही अटकलों के बावजूद टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है। ख्वाजा ने सीरीज की शुरुआत सलामी बल्लेबाज के तौर पर की थी, लेकिन ट्रेविस हेड के शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने तीन मैचों में 30.60 के औसत से 153 रन बनाए हैं, जिसमें एडिलेड में बनाया गया उनका बेस्ट स्कोर 50 रन है।
पांचवें एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, झाई रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर।
यह भी पढ़ें- ICC ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच को असंतोषजनक करार दिया, खाते में जोड़ा एक डीमेरिट अंक
यह भी पढ़ें- MCG की पिच पर विकेटों की पतझड़ ने उड़ा दी थी क्यूरेटर की नींद, कहा- मैं सदमे में था

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।