Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ashes Series: स्टीव स्मिथ और जोफ्रा आर्चर के बीच हो गई तनातनी, मैदान पर दिखा गुस्से वाला रूप, देखें video

    Updated: Sun, 07 Dec 2025 04:26 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर के बीच एक बार फिर बहस देखने को मिली है। दोनों के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट में कहासुन ...और पढ़ें

    Hero Image

    स्टीव स्मिथ और जोफ्रा आर्चर के बीच हुई कहा-सुनी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर की राइवलरी काफी पुरानी है। साल 2019 में खेली गई एशेज सीरीज के दौरान आर्चर ने स्मिथ का बुरा हाल किया था और उनके सिर पर गेंद मारी थी। तभी से ये दोनों एक-दूसरे के कड़े प्रतिद्वंदी बन गए हैं। ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में एक बार फिर ये दोनों आमने-सामने हुए और दोनों में जमकर बहस हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच आठ विकेट से अपने नाम किया और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली। स्मिथ इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान कर रहे थे क्योंकि नियमित कप्तान पैट कमिंस चोट के कारण बाहर हैं। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 65 रनों का टारगेट मिला था जो उसने 10 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। स्मिथ ने नौ गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 23 रनों की पारी खेली।

    आर्चर की बाउंसर का मिला जवाब

    ऑस्ट्रेलियाई पारी के नौवें ओवर में आर्चर ने स्मिथ को छोटी गेंद फेंकी जिस पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने चौका मार दिया। अगली गेंद पर आर्चर ने अपना गुस्सा दिखाया और बाउंसर फेंकी। स्मिथ ने इस पर अपर कट मारना चाहा, लेकिन चूक गए। तब आर्चर ने उनसे कुछ कहा। स्मिथ ने इसका जवाब देते हुए कहा, "जब तुम कुछ कर नहीं सकते तब बाउंसर फेंकेते हो चैम्प।"

    आर्चर ने फिर अगली गेंद बाउंसर फेंकी जिस पर स्मिथ ने चौका मार दिया। अगली गेंद आर्चर ने फिर बाउंसर डाली जिस पर स्मिथ ने छक्का मार दिया।

    ऐसा रहा पूरा मैच

    इंग्लैंड ने इस मैच में पहली पारी खेली और 334 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 511 रनों का विशाल स्कोर खड़ किया और 177 रनों की बढ़त ले ली। इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई और 241 रन ही बना सका। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को 65 रनों का टारगेट मिला जिसे हासिल करने में उसे परेशानी नहीं हुई।

    यह भी पढ़ें- IND vs SA: गौतम गंभीर ने बल्लेबाजी क्रम को लेकर दिया हैरान करने वाला बयान, बताया ओवररेटेड

    यह भी पढ़ें- अरे! ये क्या…Virat Kohli ने जीत के बाद रोहित को लगाया गले, मगर कोच गंभीर के साथ जो किया वो हो रहा VIRAL