Asia Cup 2023 : 4 फरवरी को हो सकता है एशिया कप के होस्ट देश का फैसला, PCB प्रमुख नजम सेठी ने जय शाह से की मांग
पिछले साल एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया था। इसी देश के फिर से इसकी मेजबानी करने की संभावना अधिक है। कतर ने पड़ोसी देशों के बीच राजनीतिक तनाव के बीच टूर्नामेंट को तटस्थ स्थान के रूप में आयोजित करने में भी रुचि दिखाई है।

नई दिल्ली, एएनआई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख नजम सेठी द्वारा बहरीन में शनिवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की आपातकालीन बैठक बुलाई। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में 2023 एशिया कप की मेजबानी करने वाले पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर फैसला किया जाएगा। एएनआई के एक सूत्र के अनुसार, पीसीबी के प्रमुख नजम सेठी एसीसी प्रमुख और सदस्यों के साथ एक तत्काल बैठक चाहते हैं और उन्होंने दुबई में ILT20 उद्घाटन समारोह के दौरान एसीसी सदस्यों के सामने यह इच्छा व्यक्त की।
एएनआई के मुताबिक अब बैठक बहरीन में होगी और बैठक का मुख्य एजेंडा 2023 एशिया कप के होस्ट को लेकर हो सकता है। सूत्र का कहना है कि पाकिस्तान के होस्ट करने को लेकर फैसला किया जाएगा। सबसे अधिक संभावना है कि यह पाकिस्तान के बजाय किसी अन्य देश में आयोजित किया जाएगा। एसीसी अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले कहा था कि 2023 एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान में नहीं होगी और यह तटस्थ स्थान पर खेला जाएगा।
पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में हुआ था आयोजित
गौरतलब की पिछले साल एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया था। इसी देश के फिर से इसकी मेजबानी करने की संभावना अधिक है। कतर ने पड़ोसी देशों के बीच राजनीतिक तनाव के बीच टूर्नामेंट को तटस्थ स्थान के रूप में आयोजित करने में भी रुचि दिखाई है। यह पहले से ही कुछ क्रिकेट टूर्नामेंट और फ्रेंचाइजी आधारित क्रिकेट लीग की मेजबानी कर चुका है। सभी की निगाहें कल की बैठक पर टिकी होंगी, जिससे 2023 एशिया कप की मेजबानी को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी।
PCB और BCCI के बीच चल रहा विवाद
बता दें कि पीसीबी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बीच एशिया कप 2023 को लेकर विवाद चल रहा है। भारत ने पाकिस्तान में जाकर क्रिकेट खेलने से मना कर दिया है। वहीं, पीसीबी ने भी कई बार अपने बयान में भारत में आयोजित होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में हिस्सा ना लेने को लेकर चेतावनी देता रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।