Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup India squad: इस दिन होगा एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान, सूर्यकुमार यादव बने रहेंगे कप्तान

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 11:23 PM (IST)

    बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 के लिए कमर कस ली है। सितंबर में खेले जाने वाले इस टी20 टूर्नामेंट के लिए 19 अगस्त को भारतीय टीम की घोषणा हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में चयन समिति की बैठक के बाद मुख्य चयनकर्ता पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसमें सूर्यकुमार यादव भी मौजूद रहेंगे।

    Hero Image
    इस दिन होगा एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की निगाहें आगामी एशिया कप पर हैं। पूरे अगस्त भारतीय खिलाड़ी आराम करेंगे। हालांकि, उसके बाद एशिया कप में हिस्सा लेंगे। उससे पहले अगला सप्ताह काफी कौतूहल भरा हो सकता है। क्योंकि, रिपोर्ट् में कहा जा रहा है कि एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान जल्द हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन 19 अगस्त को मुंबई में किया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, एशिया कप के लिए टीम का चयन 19 अगस्त को मुंबई में किया जाएगा। चयन समिति की बैठक के बाद मुख्य चयनकर्ता पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

    सूर्यकुमार यादव बने रहेंगे कप्तान

    यह भी कहा जा रहा कि चयन बैठक में भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शामिल होंगे, जो बेंगलुरु से मुंबई आएंगे। सूर्यकुमार यादव फिलहाल बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंट (सीओई) में स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी के बाद रिहैब पर हैं। हालांकि, सूर्यकुमार यादव ने नेट्स पर बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी है। इससे यह तो तय माना जा रहा है कि सूर्या टी20I कप्तान बनें रहेंगे।

    इन खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम

    इससे भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को भी अब टी20 की कप्तानी दिए जाने की सभी अफवाहों पर विराम लग गया है। खबर यह भी है कि भारत संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी के साथ ही खेलना चाहता है, लेकिन गिल ने टीम में अपनी दावेदारी ठोक दी है। इंग्लैंड दौरे पर बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी जायसवाल और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का चयन नहीं किया जा सकता है। चयनकर्ताओं ने जायसवाल को फिलहाल टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने के लिए कहा है।

    9 सितंबर से खेला जाएगा टूर्नामेंट

    इस बार टी20 फॉर्मेट पर होने वाला एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होगा। हालांकि, टीम इंडिया का पहला मैच 10 सितंबर को होगा। 14 सितंबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से मैच प्रस्तावित है। इस बार एशिया कप के सभी मैच दुबई और आबुधाबी में खेले जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- Shubman Gill या Yashasvi Jaiswal में से Asia Cup के लिए जगह पाने का असली हकदार कौन? देखें दोनों के T20I आंकड़ें